आचंलिक

नागदा के खड़े हनुमान मंदिर में पोस्टर लगाया सात्विक कपड़े पहनकर मंदिर में प्रवेश करें

  • छोटे कपड़े, हाफ पेंट, बरमुडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जिंस पहनी हो तो बाहर से ही दर्शन करें

नागदा। नगर के प्राचीन मंदिरों में से एक खड़े हनुमान मंदिर में ड्रेस कोर्ड लागू कर दिया गया है। मंदिर की पवित्रता को देखते हुए मंदिर में छोटे कपड़ों पर प्रतिबंध लगाते हुए सात्विक कपड़े पहनकर आने वालों को ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी गई हैं।



सोमवार को इस तरह का बैनर बनवाकर मंदिर के गेट पर लगा दिया गया है जिसमें लिखा गया है कि छोटे कपड़े, हॉफ पेंट, बरमुडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जिंस वाले लोग बाहर से ही दर्शन करें। सोशल मीडिया पर भी यह पोस्टर काफी वायरल हो रहा है। मंदिर के पुजारी पवन गुरू ने कहा कि मंदिर की अपनी एक पवित्रता है, मर्यादा है। इसके विपरित जाकर कई भक्तगण छोटे कपड़े पहनकर प्रवेश कर जाते थे। कुछ लोगों के कहने पर पुजारी पवन ने कई भक्तगणों को मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर आने के लिए मना किया तो उन्हें बुरा भी लगा। इसके बाद उन्होंने सर्वानुमति से निर्णय लेते हुए बैनर बनवाकर मंदिर के गेट पर लगा दिया।

Share:

Next Post

बुधवारा स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

Tue Jun 27 , 2023
आष्टा।अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर शासकीय माध्यमिक शाला बुधवारा सीएम राइस कैम्पस 2 में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट वंदना त्रिपाठी एवं अध्यक्षता विकास खंड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह राजपूत ने की। न्यायिक मजिस्ट्रेट वंदना त्रिपाठी ने विस्तार से मूल […]