विदेश

पापुआ न्यू गिनी में आया 6.9 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, सुनामी का खतरा नहीं

अंबुंती (Ambunti)। पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) में शक्तिशाली भूकंप (Powerful Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (US Geological Survey- USGS) ने बताया कि पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) के पूर्वी सेपिक प्रांत (East Sepik Province) में 6.9 तीव्रता का भीषण भूकंप (Earthquake) आया है, जिसमें कुछ लोगों के हताहत होने की संभावना है। लोगों को फिर से भूकंप (Earthquake) आने की आशंका की चेतावनी दी गई है।


यूएसजीएस के अनुसार, अंबुंती (Ambunti) क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र जमीन के नीचे 35 किमी की गहराई पर था। इससे पहले, जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने बताया कि रविवार को उत्तरी पापुआ न्यू गिनी के दूरदराज क्षेत्र में 6.7 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र 65 किमी की गहराई में था। अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल सुनामी का कोई खतरा नहीं है और न ही कोई चेतावनी जारी की गई है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

इधर, ऑस्ट्रेलिया के मौसम विज्ञान ब्यूरो ने कहा कि भूकंप से ऑस्ट्रेलिया में सुनामी का कोई खतरा नहीं है। बता दें, 6.9 तीव्रता का भूकंप बड़ी तबाही मचाने की क्षमता रखता है। प्रशांत महासागर क्षेत्र में स्थित पापुआ न्यू गिनी भूकंपीय ‘रिंग ऑफ फायर’ में आता है। यहां भूकंप आना आम बात हैं। पिछले साल अप्रैल में यहां 7.0 तीव्रता का तेज भूकंप आया था, जिसमें सात लोगों की मौत हुई थी।

Share:

Next Post

केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आज पूरी दिल्ली में प्रदर्शन करेगी आप

Sun Mar 24 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal.) की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी (Against Aam Aadmi Party) रविवार को पूरी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करेगी। इस दौरान होलिका दहन (Holika Dahan.) के समय पुतला फूंका जाएगा और कैंडल मार्च (Candle March) निकाला जाएगा। आप के राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक […]