देश

प्रशांत भूषण ने मांगी माफी, चीफ जस्टिस पर किए गए ट्वीट में गलती


नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने अपने एक ट्वीट की गलती को लेकर खेद जताया है। दरअसल प्रशांत भूषण ने 21 अक्टूबर को देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एस. ए. बोबड़े की आलोचना करने वाला एक ट्वीट किया था और मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रधान न्यायाधीश को विशेष हेलीकॉप्टर मुहैया कराए जाने की आलोचना की थी।

प्रशांत भूषण ने अपने ट्वीट में कहा था, ‘कान्हा राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा के दौरान चीफ जस्टिस ने विशेष हेलीकॉप्टर सेवा ली, वह भी ऐसे वक्त में जब दल बदल करने वाले मध्यप्रदेश के विधायकों की अयोग्यता का मुकदमा उनके समक्ष लंबित है। मध्यप्रदेश सरकार का टिके रहना इस मुकदमे पर निर्भर है।’ अब अपने इसी ट्वीट को लेकर उन्होंने खेद जताया है।

प्रशांत भूषण ने अब खेद जताते हुए ट्वीट कर कहा, ‘मध्यप्रदेश में कांग्रेस छोड़ कर शिवराज (सिंह चौहान) सरकार में मंत्री बनने वाले कांग्रेस विधायकों की सीटों पर कल मतदान हुआ। शिवराज सरकार का टिके रहना इन विधायकों के पुन:निर्वाचन पर निर्भर है, उनके मंत्री पद को चुनौती देने वाली प्रधान न्यायाधीश की अदालत में लंबित याचिका के फैसले पर नहीं। मैं नीचे के ट्वीट में अपनी गलती पर खेद प्रकट करता हूं।’

यह पहली बार नहीं है जब प्रशांत भूषण ने सीजेआई पर इस तरह गलत आरोप लगाया हो, वह पहले भी ऐसा कर चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इसी साल 31 अगस्त को अपनी अवमानना के मामले में उन पर 1 रुपया जुर्माना लगाया था। भूषण ने तब वर्तमान चीफ जस्टिस और 4 पूर्व चीफ जस्टिस पर 2 विवादित ट्वीट किए थे।

Share:

Next Post

विराट कोहली पर बरसे गौतम गंभीर, मैं होता तो कप्तानी से हटा देता

Sat Nov 7 , 2020
नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का आईपीएल की चमचमाती ट्रोफी जीतने के सपना एक बार फिर से टूट गया। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम आरसीबी को एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 6 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। शुक्रवार को अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में डेविड वॉर्नर की टीम हैदराबाद ने […]