राजनीति

प्रशांत किशोर ने नीतीश पर साधा निशाना, कहा-थके हुए CM के लिए तैयार रहे बिहार


नई दिल्ली। जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पूर्व नेता प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के सातवीं बार बिहार के सीएम के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद उन पर निशाना साधा है। प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया कि नीतीश कुमार को बीजेपी ने मनोनीत किया है। राज्य को कुछ सालों तक और ‘एक थके हुए और राजनीतिक रूप से महत्वहीन हो गए नेता’ के प्रभावहीन शासन के लिए तैयार रहना चाहिए।

जेडीयू के पूर्व नेता ने कहा कि बीजेपी मनोनीत मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने पर नीतीश कुमार को बधाई। बिहार को कुछ और सालों तक ‘एक थके हुए और राजनीतिक रूप से महत्वहीन हो गए नेता’ के प्रभावहीन शासन के लिए तैयार रहना चाहिए।

भाजपा मनोनीत मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने पर @NitishKumar जी को बधाई।

बता दें कि प्रशांत किशोर जेडीयू छोड़ने के बाद से ही नीतीश कुमार पर हमलावर रहे हैं। प्रशांत किशोर को नीतीश कुमार ने सितंबर 2018 में जेडीयू में शामिल कराया था। उस समय नीतीश कुमार ने साफ कहा था कि पार्टी में उनकी हैसियत नंबर दो की होगी। नीतीश कुमार के इस निर्णय को लेकर पार्टी में अंदर ही अंदर नाराजगी थी लेकिन इसके बावजूद नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर को हमेशा तवज्जो दी। हालांकि, प्रशांत किशोर का जेडीयू में सफर ज्यादा लंब नहीं चला।

नीतीश कुमार ने 7वीं बार सीएम पद की शपथ ली है। नीतीश कुमार राज्य के मुख्यमंत्री पद पर सर्वाधिक लंबे समय तक रहने वाले श्रीकृष्ण सिन्हा के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने की ओर बढ़ रहे हैं। नीतीश कुमार अगर पांच साल सरकार चला लेंगे और सीएम बने रहेंगे तो वो बिहार में सबसे लंबे समय तक सीएम रहने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिन्हा 17 साल 52 दिन मुख्यमंत्री थे। नीतीश कुमार अब तक 14 साल 82 दिन बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

Share:

Next Post

गुना: दिग्विजय के गढ़ में आज हुंकार भरेंगे सिंधिया के सिपहसालार मंत्री सिसोदिया 

Tue Nov 17 , 2020
गुना। दिग्विजय सिंह के गढ़ में पहली बार किले के परकोटे से तीन किमी दूर रानी मंदिर में महाराजा यानी ज्योतिरादित्य सिंधिया के सिपहसालार कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया आमसभा को संबोधित करेंगे। दिग्गी के रियासतकाल से लेकर राजनीतिक जीवन में यह पहली ऐसी सभा होगी, जब महाराजा के समर्पित लोग राघौगढ़ में हुंकार भरेंगे। […]