डेस्क। अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Preity Zinta) आज अपना 47वां जन्मदिन (Birthday) मना रही हैं। प्रीति जिंटा ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं और कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए हैं। अपने करियर में प्रीति जिंटा ने हिंदी फिल्मों के लगभग सभी बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया लेकिन पर्दे पर उनकी सबसे ज्यादा जोड़ी बनी सलमान खान के साथ।
चोरी-चोरी चुपके-चुपके में लगा अंडरवर्ल्ड का पैसा
फिल्म चोरी-चोरी चुपके-चुपके में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील का पैसा लगा था जबकि कागज पर भरत शाह का नाम दिखाया गया था। इसमें लीड रोल में एक्ट्रेस प्रीति जिंटा, रानी मुखर्जी और एक्टर सलमान खान थे। इस बात की जानकारी जब पुलिस को हुई तो पुलिस ने ‘चोरी-चोरी चुपके-चुपके’ के सभी प्रिंट सील कर दिए। इसी दौरान ही शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी को धमकी भरे फोन भी आ रहे थे और उनसे 50 लाख की डिमांड की जा रही थी।
कैमरे पर रिकॉर्ड किया बयान
सभी पुलिस के पास धमकियां मिलने की शिकायत लेकर पहुंचे। लेकिन जब पुलिस ने उनसे अदालत में इस बात को कहने के लिए कहा तो सभी लोग पीछे हट गए। लेकिन प्रीति पीछे नहीं हटीं। उन्होंने अदालत में जाकर अंडरवर्ल्ड के खिलाफ बयान दिया। मामला अंडरवर्ल्ड से जुड़ा होने के चलते प्रीति जिंटा के बयान को कैमरे पर रिकॉर्ड किया गया था।
धमकी से परेशान थीं प्रीति
बयान के आधार पर भारत शाह को गिरफ्तार कर लिया गया था और प्रोड्यूसर नाजित रिजवी को भी मामले में दोषी पाया था। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं बहुत डरी हुई थी और परेशान थी और फिल्म के निर्माता नाजिम रिजवी से मिली। उन्होंने मुझे कहा सब ठीक हो जाएगा और मुझे अपना फोन नंबर दिया और कहा कि अगर मुझे कोई और समस्या हो तो मैं उसे कॉल करूं।
प्रीति जिंटा की बहादुरी ने फिल्म इंडस्ट्री को हिला दिया था और लोगों ने उनके इस कदम की काफी सराहना की थी। प्रीति ने अपने करियर में हमेशा से ही एक से एक नायाब फिल्मों में काम किया है। प्रीति जिंटा सार्वजनिक रूप से भी अपनी बात सामने रखने से कभी पीछे नहीं रहती हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved