बड़ी खबर व्‍यापार

एलआईसी के बाद जीआईसी की एक कंपनी के विनिवेश की तैयारी

नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) (Life Insurance Corporation of India (LIC)) का आईपीओ (IPO) आने के बाद अब केंद्र सरकार (central government) ने अपने विनिवेश कार्यक्रम के तहत सार्वजनिक क्षेत्र (Public Sector) की जनरल इंश्योरेंस कंपनी (General Insurance Company) के विनिवेश की योजना पर भी काम शुरू कर दिया है। पहली तिमाही के नतीजे आने के बाद केंद्र सरकार यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी और ओरिएंटल इंडिया इंश्योरेंस से किसी एक जनरल इंश्योरेंस कंपनी के लिए विनिवेश कार्यक्रम की शुरुआत कर सकती है।


एलआईसी के आईपीओ की स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग और आईपीओ के ओवरऑल रिस्पॉन्स को देखने के बाद केंद्र सरकार अपनी 3 जनरल इंश्योरेंस कंपनियों में से किसी एक कंपनी के लिए विनिवेश कार्यक्रम का ऐलान करेगी। इन जनरल इंश्योरेंस कंपनियों के तिमाही नतीजों का आकलन करने के बाद मार्केट एक्सपर्ट्स की राय लेकर तीनों कंपनियों में से किसी एक कंपनी का विनिवेश कार्यक्रम के लिए चयन किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि तीनों कंपनियों के तिमाही नतीजे पर गौर करने के बाद नीति आयोग किसी एक कंपनी का चयन करके उसके नाम की केंद्र सरकार से सिफारिश करेगा। नीति आयोग की सिफारिश केंद्र में विनिवेश कार्यक्रम के लिए विशेष तौर पर बनाए गए सचिवों के एक कोर ग्रुप के पास भेजी जाएगी, जो अपनी इस सिफारिश को ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स के पास भेजेगा।

सचिवों के कोर ग्रुप से सिफारिश आने के बाद ग्रुप ऑफ मिनिस्टर ही विनिवेश कार्यक्रम के लिए चुनी गई कंपनी के नाम पर आखिरी मुहर लगाएगा। अभी तक जो खबरें छन कर बाहर आ रही हैं, उसके मुताबिक इन तीनों जनरल इंश्योरेंस कंपनियों में से विनिवेश कार्यक्रम के लिए यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी का चयन होने की सबसे अधिक संभावना है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्र में मिले कोरोना के 27 नये मामले, 12 दिन से कोई मौत नहीं

Sun May 8 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों में कोरोना के 27 नये मामले (27 new cases of corona in the last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 40 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 41 हजार 661 हो गई है। हालांकि, राहत की […]