इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मेट्रो का अगला ट्रायल रन लवकुश चौराहे तक करने की तैयारी

इंदौर (Indore)। मेट्रो ट्रेन का अगला ट्रायल रन लवकुश चौराहे तक करने की आंतरिक तैयारियां शुरू हो गई हैं। माना जा रहा है कि दिसंबर अंत तक ट्रेन संचालन की अधिकांश तैयारियां पूरी कर ट्रायल रन लिया जाएगा। मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कंपनी अब चरणबद्ध तरीके से मेट्रो के सैफ्टी और ट्रायल रन का दायरा बढ़ाने की तैयारी कर रही है।


अगले चरण में सुपर कॉरिडोर के उज्जैन रोड जंक्शन स्थित लवकुश चौराहे तक ये सैफ्टी और ट्रायल रन किए जाएंगे। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि यह सारे काम मई-जून तक आम जनता के लिए मेट्रो कॉरिडोर खोलने से पहले के हैं। फिलहाल वायाडक्ट बनाने का काम तेजी से हो रहा है। इसके अलावा गांधीनगर से सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर पांच के बीच दूसरी पटरी बिछाने का काम भी किया जा रहा है।

Share:

Next Post

लोगों ने मंत्री बनने के बाद का भी मेरा स्वभाव देख लिया और मंत्री पद से हटने के बाद संघर्ष के मार्ग की भी साक्षी है क्षेत्र की जनता : जीतू पटवारी

Tue Nov 14 , 2023
सुबह साइकिल पर, शाम को चौपाल पर, और दिनभर जनता के बीच इंदौर। ग्रामीण परिवेश में पले-बढ़े जीतू पटवारी ने कभी सोचा नहीं था कि उन्हें जनता की सेवा का सौभाग्य मिलेगा। जीतू पटवारी का कहना है कि उनके इलाके के बड़े-बुजुर्ग और युवा ही मुझे राजनीति में लाए। मेरे शिक्षक भी वे ही हैं […]