देश बड़ी खबर

राम मंदिर भूमि पूजन की तैयारियां पूरी, राम धुन में मग्न हुई अयोध्या

अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। पांच अगस्त का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है, ऐसे में इसके लिए विशेष तैयारियां की गई हैं. अयोध्या को सजाया गया है साथ ही दीवाली जैसा माहौल बना दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी भव्य स्वागत होना है।
भूमि पूजन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए 5100 कलश तैयार किए गए हैं। कुछ कलश भूमि पूजन में इस्तेमाल होंगे और कुछ कलश को जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला गुजरेगा वहां पर सड़क के दोनों किनारों पर रखा जाएगा। अयोध्या में आज और कल उनमें दीप जलाए किए जाएंगे।
पीएम मोदी जब अयोध्या पहुंचेंगे, तब सरयू दर्शन, पूजन, आचमन करेंगे। फिर वह हनुमानगढ़ी आएंगे और यहां हनुमानजी के दरबार में दर्शन पूजन परिक्रमा करेंगे। यहां पीएम मोदी को आशीर्वाद और मान स्वरूप साफा बांधा जाएगा साथ ही गदा सौंपा जाएगा।
अयोध्या में आज शाम से बाहरी लोगों की एंट्री पर बैन लग जाएगा। हालांकि, इस दौरान शहर के बाजार खुले रहेंगे, लेकिन एक स्थान पर पांच से अधिक लोग इकट्ठा नहीं हो पाएंगे। पीएम मोदी का स्वागत करने वालों में बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी भी रहेंगे। इस दौरान वो पीएम मोदी को रामचरितमानस, राम नाम का साफा देंगे।
अयोध्या में अभी से ही भजन कीर्तन शुरू हो गए हैं। जगह-जगह संतों का डेरा लगा है और लोगों से रामचरित मानस का पाठ करने को कहा गया है। ट्रस्ट की ओर से अपील की गई है कि अधिक लोग भूमि पूजन स्थल पर ना आएं, अपने घरों में रहकर दीये जलाएं और राम नाम का पाठ करें। कोरोना संकट के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब तीन घंटे अयोध्या में रुकेंगे। पहले वो हनुमानगढ़ी जाएंगे, फिर रामलला विराजमान के दर्शन करेंगे। उसके बाद भूमि पूजन करेंगे।

Share:

Next Post

जयभान सिंह पवैया की लापरवाही, भूमिपूजन पर न पड़ जाए भारी

Tue Aug 4 , 2020
भोपाल। प्रदेश में बढ़ते कोरेाना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने सभी तरह की रैली, जूलूस एवं सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है। साथ ही हर किसी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। इसके बावजूद भी पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने अयोध्या में रामजन्मभूमि के शिलान्यास समारोह में शामिल […]