भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

जयभान सिंह पवैया की लापरवाही, भूमिपूजन पर न पड़ जाए भारी

भोपाल। प्रदेश में बढ़ते कोरेाना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने सभी तरह की रैली, जूलूस एवं सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है। साथ ही हर किसी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। इसके बावजूद भी पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने अयोध्या में रामजन्मभूमि के शिलान्यास समारोह में शामिल होने के लिए रवाना होने से पहले ग्वालियर में जूलूस निकाला और अपने समर्थकों से जोरदार स्वागत भी कराया। खास बात यह है कि भीड़ के बीच पवैया ने मास्क भी नहीं पहना था। अब ऐसे में सवाल उठता है कि जयभान सिंह पर कार्रवाई कौन करेगा। पवैया की यह लापरवाही भूमिपूजन समारेाह पर भारी न पड़ जाए। ग्वालियर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, इसके बावजूद भी प्रशासन भाजपा नेता जयभान सिंह पवैया का स्वागत जूलूस पर रोक नहीं लगा पाया। रामजन्म भ्ूामि न्यास की ओर से जयभान सिंह पवैया को मंदिर निर्माण के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्यौता भेजा है। जिसके तहत जयभान सिंह पवैया चंबल के पानी का जल कलश और पीताम्बरा पीठ की मिट्टी लेकर अयोध्या के लिए रवाना हो गए है। सोमवार को अयोध्यान रवाना होने से पहले ग्वालियर में जुलूस निकला। जगह-जगह पवैया का स्वागत किया गया। इस दौरान पवैया ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की गाइडलाइन एवं निर्देशों का पालन नहीं किया। वे समर्थकों से घिरे रहे। इस दौरान न तो पवैया ने मास्क पहना और न ही सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया है। यह स्थिति तब है जब चार दिन पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश जारी किए थे कि प्रदेश में हर किसी को मास्क लगाना होगा। चाहे वे मंत्री, विधायक, सांसद या कोई भी अधिकारी हो। मास्क नहीं लगाने पर उसे जुर्माना देना होगा।

अयोध्या में भी नहीं लगाया मास्क
पवैया ने अयोध्या पहुंचकर मास्क नहीं लगाया। उन्होंने वहां हिंदू संगठन के नेताओं से मुलाकात की है। इसके फोटो उन्होंने खुद अपने फेसबुल बॉल पर अपलोड किए हैं।

Share:

Next Post

राम के कट्ठर अनुयायी एक-दूसरे को बता रहे 'असुर'

Tue Aug 4 , 2020
मंदिर निर्माण के भूमिपूजन से पहले नेताओं के बीच ट्वीटर पर जंग भोपाल। अयोध्या में भगवान राम का मंदिर निर्माण की आधारशिला 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा रखी जानी है। इससे पहले राम के अनुयायी नेताओं के बीच ट्वीटर पर जुवानी जंग छिड़ गई है। नेता एक-दूसरे को आसुरी शक्ति बताने पर […]