टेक्‍नोलॉजी विदेश

अंतिम संस्कार का तरीका बदलने की तैयारी, मृत लोगों को पेड़ों में बदलना चाहती है ये कंपनी

इंसान मरने के बाद शरीर को जलाया या दफनाया (burnt or buried) जाता है। यह अलग-अलग समुदायों में अंतिम संस्कार (Last Rites) की अलग-अलग परंपरा है। कहीं रीति-रिवाजों (customs) के हिसाब से मृत शरीर को जला दिया जाता है तो कहीं कब्र में दफनाया जाता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि मौत के बाद शरीर का पेड़ बना दिया जाए तो? सह सब होने वाला है, क्‍योंकि इटली की एक कंपनी ने ऐसा ही नया तरीका निकाला है। इटली की कैप्सुला मुंडी (Capsula Mundi) नाम की एक कंपनी ने मृत व्यक्तियों के शरीर को एक खास तरह के पॉड में डालकर उसे पेड़ों में बदलने का आइडिया रखा है। इससे समाज और प्रकृति को वैज्ञानिक तौर पर क्या फायदा होगा।



जब भी किसी की मौत होती है, उसके संगे-संबंधी दुखी होते हैं. वो चाहते हैं कि मृत व्यक्ति को अंतिम विदाई तरीके से दी जाए। कुछ लोग भव्य आयोजन करते हैं। बड़े मकबरे या समाधि बनवाते हैं. बढ़िया कॉफिन मंगवाते हैं, लेकिन कैप्सुला मुंडी (Capsula Mundi) नाम की एक कंपनी है, जो मृत व्यक्तियों के शरीर को एक खास तरह के पॉड में डालकर उसे पेड़ों में बदलने का प्रस्ताव लाई है। बता दें कि इस खास पॉड का नाम है ऑर्गेनिक बरियल पॉड्स (Organic Burial Pods)। यानी एक ऐसा अंडाकार कैप्सूल जो कार्बनिक है। अब इससे फायदा क्या होगा? कैप्सुला मुंडी (Capsula Mundi) के इस अंडाकार कैप्सूल में इंसान के शरीर को उसी तरह से रखा जाएगा, जिस तरह से वह किसी महिला के गर्भ में भ्रूण (Embryo) के रूप में होता है।



भ्रूण की तरह ऑर्गेनिक बरियल पॉड्स (Organic Burial Pods) में रखे गए मृत शरीर को कैप्सुला मुंडी कंपनी एक बीज के रूप में देखती है। जिसके ऊपर एक पेड़ होगा. कैप्सुला मुंडी (Capsula Mundi) का यह ऑर्गेनिक बरियल कैप्सूल स्टार्च प्लास्टिक से बना है जो 100 फीसदी जमीन में पूरी तरह से गल जाएगा। इस पॉड के गलने के साथ ही मृत शरीर भी गल जाएगा। यह शरीर पूरी तरह से जमीन में मिल जाएगा. इसके बदले में शरीर के पिघलने से निकलने वाले पोषक तत्व ऊपर लगे पेड़ का विकास करेंगे. इसका एक फायदा ये होगा कि मृत व्यक्ति के सगे-संबंधी उस पेड़ के नीचे अपनो को याद कर सकते हैं।
आने वाले समय में ऑर्गेनिक बरियल पॉड्स (Organic Burial Pods) कॉफिन यानी ताबूत की जगह लेगा। जो पूरी तरह से कार्बनिक और प्राकृतिक तौर पर गलने वाला होगा।

Share:

Next Post

Dhanteras : सोने-चांदी की जगह धनतेरस पर घर लाएं ये चीजें, साल भर पैसों से भरा रहेगा आपका घर

Tue Nov 2 , 2021
डेस्क। आज पंचदिवसीय त्योहार का पहला पर्व धनतेरस मनाया जा रहा है। हर साल दिवाली से दो दिन पहले धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है। इस बार धनतेरस का पर्व 02 नवंबर 2021 दिन मंगलवार यानी आज है। इस दिन भगवान धनवंतरि और मां लक्ष्मी व कुबेर देव का पूजन किया जाता है, लेकिन धनतेरस […]