विदेश

राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने एक सप्ताह के लिए की संसद की कार्यवाही निलंबित, अचानक सिंगापुर हुए रवाना 

कोलंबो। श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने अचानक से एक सप्ताह के लिए संसद की कार्यवाही को निलंबित कर दिया है। वह सिंगापुर के लिए रवाना हो गए। उनकी यह यात्रा पहले से तय नहीं थी और न ही इसके बारे में किसी को जानकारी थी।

ऐसे संसद के सत्र को एक सप्ताह के लिए निलंबित करके उनका सिंगापुर चले जाना कई सवाल खड़े कर रहा है। हालांकि, श्रीलंका की सरकार की ओर से इस मामले में अभी तक कोई बयान नहीं जारी किया गया है।


अचानक निलंबित हुई संसद 
11 जनवरी को संसद में कार्रवाई हुई थी। इसके बाद 12 दिसंबर को कार्रवाई होनी थी, लेकिन राष्ट्रपति राजपक्षे ने संसद को निलंबित कर दिया। अब दोबारा संसद की कार्रवाई 18 दिसंबर को होगी। 

कुछ घंटे बाद ही सिंगापुर रवाना हुए राष्ट्रपति
संसद के सत्र को निलंबित करने के कुछ ही घंटे बाद राष्ट्रपति राजपक्षे सिंगापुर के लिए रवाना हो गए। राष्ट्रपति के अधिकारियों का कहना है कि वह निजी यात्रा पर गए हैं, तो कुछ का मानना है कि राजपक्षे चिकित्सा कारणों से सिंगापुर रवाना हुए हैं। 

Share:

Next Post

ट्रेचिंग ग्राउंड पर खड़ी नगर निगम की 15 गाडिय़ों से बैटरी चुराई

Mon Dec 13 , 2021
आज तड़के कर्मचारी पहुँचे तो पता चला-वारदात करने वाले कैमरे में कैद हुए-आज गाडिय़ाँ नहीं जा पाईं उज्जैन। तेज ठंड का फायदा उठाते हुए देर रात चोरों ने एमआर-5 रोड पर गश्त लगाई और खड़ी 15 कचरा गाडिय़ों से बैटरी निकाल ले गए। आज सुबह इसका पता चला और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। […]