वाशिंगटन। इस्राइल और हमास के बीच युद्ध जारी है। युद्ध में अब तक 14 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच हमास ने शुक्रवार सुबह 13 इस्राइली बंधकों को रिहा कर दिया। बंधकों की रिहाई को लेकर अमेरिका ने कहा कि आज का दिन कड़ी मेहनत का परिणाम है। सभी बंधकों ने भयानक जुल्म देखे हैं। बता दें, बंधकों की रिहाई के एवज में इस्राइल ने चार दिन का युद्ध विराम घोषित किया है।
हमारे दिन-रात काम का नतीजा
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि आज सुबह 13 इस्राइली लोगों को रिहा कर दिया गया। सभी बंधक भयानक जुल्म सह कर आए हैं। पहले दिन जब हमास के आतंकियों ने लोगों को बंधक बनाया तब से मैं अपनी टीम के साथ चौबीस घंटे काम कर रहा हूं। लड़ाई को रोकने के लिए मैं लगातार दबाव डाल रहा हूं। मैंने सुनिश्चित किया कि गाजा में मानवीय सहायता पहुंचे और बंधकों की जल्द से जल्द रिहाई हो। आज बंधकों की रिहाई उसी कठोर मेहनत का परिणाम है, जो हम पहले दिन से कर रहे हैं।
साथ देने वाले देशों को धन्यवाद
उन्होंने आगे कहा कि मैं और मेरी टीम पिछले एक महीने से कतर से अमीर, मिस्र के राष्ट्रपति अल-सिसी, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बार-बार बात की। हमने जॉर्डन, सऊदी अरब, यूएई और भारत सहित तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्षों से बात की। हमने सुनिश्चित किया कि कैसे बंधकों की रिहाई संभव हो। इस कार्यवाही में शामिल देशों का धन्यवाद।
और बंधकों की रिहाई भी कराएंगे
बाइडन ने कहा कि गाजा में नागरिकों की रिहाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हम उम्मीद करते हैं कि कल और अधिक बंधकों को रिहा किया जाएगा और उसके अगले दिन और अधिक बंधकों की रिहाई होगी। हमास के पास अब भी जो बंधक रह गए हैं, हम उन्हें याद करते हैं। जल्द ही उनकी रिहाई भी कराई जाएगी। हम हर एक नागरिक की रिहाई कराएंगे। इसके लिए हम पूर्णत: प्रतिबद्ध हैं। जब तक एक-एक नागरिक अपने घर नहीं पहुंच जाता, तब तक हम शांत नहीं रहेंगे। मैं कतर और मिस्र के साथ-साथ इस्राइल के नेताओं के साथ व्यक्तिगत संपर्क में हूं। हम हर पहलुओं पर सजग हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved