देश

पुजारी को गोली मारी फिर प्राइवेट पार्ट काटा, कांग्रेस नेता से जुड़ा कनेक्‍शन; खौफनाक है वारदात

गोपालगंज: गोपालगंज में वीभत्स तरीके से हुई पुजारी मनोज साह की हत्या के मामले में एसआईटी ने कांग्रेस नेता अफाक खान समेत पांच लोगों को उठाया है. मांझा थाने में इन सभी लोगों से पूछताछ चल रही है वहीं, प्रभारी एसपी हृदय कांत ने कहा कि जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा. प्रभारी एसपी हृदयकांत ने मृतक के घर पहुंचकर मामले की जांच की. एसपी ने मंदिर में पुजारी के साथ रहने वाले दोस्तों से भी पूछताछ की.

एसपी ने कहा कि मृतक मनोज कुमर मंदिर के पुजारी नहीं थे बल्कि केयर टेकर के रूप में देखभाल करते थे. उन्होंने कहा कि पुलिस एक-एक बिंदु पर जांच कर रही है. हत्या किस विवाद में हुई, किसने किया, सभी पर तहकीकात चल रही है. फिलहाल मांझा थाना क्षेत्र के दानापुर गांव में पुलिस ऐहतियातन कैंप कर रही है. मंदिर के पास भी पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. बता दें कि बीते सोमवार को दानापुर मंदिर के पुजारी मनोज कुमार मंदिर से निकलने के बाद गायब हो गए थे. करीब छह दिन बाद शनिवार को दानापुर दुग्ध शीतक केंद्र के पास झाड़ियों से से उनका शव बरामद हुआ.


शव की हालत देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उनकी वीभत्स तरीके से हत्या की गई थी. चेहरे पर तेजाब डालकर पहचान छिपाने का भी प्रयास किया गया था. वहीं प्राइवेट पार्ट भी काट दिया गया था. शव बरामदगी के बाद सैकड़ो लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई थी व जमकर बवाल हुआ था. मामले में धार्मिक एंगल आने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल बुला लिया गया था. सदर एसडीपीओ कुमार प्रांजल के नेतृत्व में दस थानों की पुलिस पहुंच गई थी. हंगामा कर रहे लोगों ने एनएच 27 जाम कर आगजनी किया था साथ ही पुलिस पर पथराव भी कर दिया था.

इस हमले में एसडीपीओ के बॉडीगार्ड समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे, वहीं पुलिस ने भी लाठियां भांजकर व हवाई फायरिंग कर स्थिति को नियंत्रण में लिया था. करीब छह घण्टे बाद एनएच पर आवागमन शुरू हो पाया था. पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर तहकीकात कर रही है. पुलिस मनोज के मोबाइल कॉल डिटेल को खंगाल रही है. पुलिस का दावा है कि गायब होने के एक दिन पूर्व वह किसी से करीब 16 मिनट तक मोबाइल पर बात किये थे.इसको लेकर भी पुलिस के द्वारा कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं पुलिस भूमि विवाद के एंगल से भी जांच में जुटी है. पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही इस मामले का उद्भेदन कर सकती है.

पुजारी मनोज कुमार की हत्या के मामले में मांझा थाने की पुलिस ने दो महिला समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें महिलाओं की भूमिका क्या है, इस बिंदु पर पुलिस की जांच चल रही है. जिन महिलाओं को पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया है, उनमें ननद-भौजाई भी शामिल हैं. एक ही परिवार के तीन सदस्यों को पुलिस ने उठाया है, जबकि दूसरे परिवार से एक युवक को उठाया है, जिनसे पूछताछ चल रही है. पुलिस का कहना है कि साक्ष्य के आधार पर मामले की जांच और कार्रवाई चल रही है.

Share:

Next Post

अधीर रंजन चौधरी समेत विपक्ष के 33 सांसद लोकसभा से पूरे सत्र के लिए निलंबित, 13 पहले ही हो चुके हैं सस्पेंड

Mon Dec 18 , 2023
नई दिल्ली: संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर सोमवार (18 दिसंबर) को भी विपक्षी दल अपनी मांग को लेकर अड़े रहे. इसको लेकर लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. इस बीच लोकसभा स्पीकर ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी समेत 30 सांसदों को लोकसभा के शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया. वहीं तीन […]