बड़ी खबर व्‍यापार

Amazon पर प्राइम डे सेल 26 जुलाई से, स्मार्टफोन पर 40 फीसदी तक की छूट

नई दिल्ली। Amazon एनुअल प्राइम डे शॉपिंग इवेंट का आयोजन 26 जुलाई से 27 जुलाई के बीच करने जा रहा है. इस दो दिन चलने वाली सेल में प्राइम मेंबर्स को ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जाएंगे. इस सेल में OnePlus, Xiaomi, Samsung, Apple, HP, Sony, Amazfit और Lenovo जैसी कई बड़ी कंपनियां हिस्सा लेंगी।

सेल के दौरान ग्राहकों को स्मार्टफोन्स पर 40 प्रतिशत छूट और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स पर 60 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. इस दौरान HDFC कार्डहोल्डर्स को 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा. Amazon पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ प्राइम डे के दौरान परचेज करने पर प्राइम मेंबर्स को 5 प्रतिशत रिवॉर्ड पॉइंट्स भी मिलेंगे.

स्मार्टफोन्स की बात करें तो सेल में ग्राहकों को iPhone 11, Redmi Note 10 Pro Max, OnePlus Nord CE 5G, Redmi Note 10S, Samsung Galaxy M31s, OnePlus 9R, Samsung Galaxy M51 और Redmi Note 10 जैसे फोन्स पर डील्स और प्राइस कट देखने को मिलेंगे.


इतना ही नहीं Redmi 9 Series के फोन्स और OnePlus 9, Oppo A74, Samsung Galaxy M31, Samsung Galaxy M12 और iQoo Z3 के फोन्स पर भी ग्राहकों को कई ऑफर्स मिलेंगे. कंपनी ने ये भी दावा किया है कि iPhone 12 Pro और Mi 11X 5G पर भी अच्छे ऑफर्स दिए जाएंगे.

उम्मीद है कि ऐमेजॉन आने वाले दिनों में सभी स्मार्टफोन्स डील्स की जानकारी दे देगा. सेल में डिस्काउंट्स के अलावा स्मार्टफोन्स पर नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर्स भी दिए जाएंगे.

ऐमेजॉन प्राइम डे में लैपटॉप्स 35,000 रुपये तक की छूट भी दी जाएगी. इसी तरह स्पीकर्स और हेडफोन्स पर 70 प्रतिशत तक की छूट, स्मार्टवॉच पर 50 प्रतिशत तक की छूट, टैबलेट्स पर 75 प्रतिशत तक की छूट और प्रिंटर्स पर 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी.

कंपनी ने कहा है कि कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट के प्रोडक्ट्स के लिए एक्सचेंज ऑफर्स, नो-कॉस्ट EMIs और कूपन्स भी दिए जाएंगे. खासतौर पर यहां Fire TV Stick, Lenovo Tab M10 FHD, HP Pavillion गेमिंग लैपटॉप और Sony WF-100XM3 ईयरबड्स पर भी डिस्काउंट देखने को मिलेंगे.

Share:

Next Post

कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस नेतृत्व का फैसला मानने को तैयार, लेकिन बिना माफी सिद्धू से मिलने से इनकार

Sun Jul 18 , 2021
  चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के अध्यक्ष के तौर पर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के चयन को लेकर कांग्रेस आलाकमान का फैसला सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Capt Amarinder Singh) ने मान तो लिया है, लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि इस मुद्दे को जिस तरह से संभाला गया […]