बड़ी खबर

युवा कौशल दिवस के मौके पर लोगों को संबोधित कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर लोगों को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा, कोरोना के इस संकट ने World Culture के साथ ही Nature of Job को भी बदलकर के रख दिया है। बदलती हुई नित्य नूतन टेक्नोलॉजी ने भी उस पर प्रभाव पैदा किया है। स्किल की ये ताकत जो है, इंसान को कहां से कहां पहुंचा सकती है। साथियों, एक सफल व्यक्ति की बहुत बड़ी निशानी होती है कि वो अपनी स्किल बढ़ाने का कोई भी मौका जाने ना दे।
पीएम मोदी ने कहा, स्किल के प्रति अगर आप में आकर्षण नहीं है, कुछ नया सीखने की ललक नहीं है तो जीवन ठहर जाता है। एक रुकावट सी महसूस होती है। एक प्रकार से वो व्यक्ति अपने व्यक्तित्व को, अपनी पर्सनालिटी को ही बोझ बना लेता है। वहीं स्किल के प्रति आकर्षण, जीने की ताकत देता है, जीने का उत्साह देता है. स्किल सिर्फ रोजी-रोटी और पैसे कमाने का जरिया नहीं है। जिंदगी में उमंग चाहिए, उत्साह चाहिए, जीने की जिद चाहिए, तो स्किल हमारी ड्राइविंग फोर्स बनती है, हमारे लिए नई प्रेरणा लेकर आती है।
पांच साल पहले आज ही के दिन कौशल भारत मिशन की शुरुआत की गई थी। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा इस मौके पर एक डिजिटल सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। कौशल भारत केंद्र सरकार की एक पहल है जो युवाओं को कौशल के साथ सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई थी जो उन्हें अपने काम के माहौल में अधिक रोजगारपरक बनाती है।

Share:

Next Post

मसाला व्यापारी से ठगी

Wed Jul 15 , 2020
इंदौर। दिल्ली की एक मसाला कंपनी ने इंदौर के मसाला व्यापारी के साथ जालासजी की है। तुकोगंज टीआई निर्मल श्रीवास ने बताया कि रेसकोर्स रोड स्थित प्रिसेंस एम्पायर से व्यापार करने वाले मसाला व्यापारी हर्षवर्धन धाकड़ निवासी टेलीफोन नगर ने रिपोर्ट लिखाई है कि उसने दिल्ली की डीएफएस एग्रीफ्रूट से मसाला मंगवाया था। दिल्ली की […]