बड़ी खबर

राजस्थान को 17 हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने


जयपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने राजस्थान को (To Rajasthan) 17 हजार करोड़ रुपए की (Worth Rs. 17 Thousand Crore) विकास परियोजनाओं (Development Projects) की सौगात दी (Gifted) । इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहे । पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘विकसित भारत विकसित राजस्थान’ कार्यक्रम को संबोधित किया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज राजस्थान के विकास के लिए करीब 17 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। यह परियोजनाएं रेल, रोड, सौर ऊर्जा, पानी और एलपीजी जैसे विकास कार्यक्रमों से जुड़े हैं। यह परियोजनाएं राजस्थान के हजारों युवाओं को रोजगार देने वाली हैं। पीएम नरेंद्र मोदीने कहा कांग्रेस का एक ही एजेंडा है, मोदी को गाली देना,वे विकसित भारत का नाम भी नहीं लेते, क्योंकि मोदी इसके लिए काम करते हैं, वे ‘मेड इन इंडिया’ और ‘का समर्थन नहीं करते हैं’ वोकल फॉर लोकल’ क्योंकि मोदी इसका समर्थन करते हैं। मोदी जो भी करेंगे, वे उसका उल्टा करेंगे, भले ही इससे देश को नुकसान हो। कांग्रेस का एक ही एजेंडा है ‘मोदी विरोध’, ‘घोर मोदी विरोध’…आज , हर कोई कांग्रेस छोड़ रहा है, सिर्फ एक ही परिवार नजर आ रहा है।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत, विकसित राजस्थान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में इस समय राजस्थान की हर विधानसभा से लाखों साथी जुड़े हैं, मैं आप सभी का अभिनंदन करता हूं… कुछ दिन पहले फ्रांस के राष्ट्रपति का आपने जयपुर में जो स्वागत-सत्कार किया उसकी गूंज पूरे भारत और फ्रांस में है। मोदी ने कहा, 2014 से पहले पूरे देश में होने वाले बड़े-बड़े घोटालों, आए दिन होने वाले बम धमाकों की चर्चा रहती थी। लोग सोचते थे कि उनका और देश का क्या होगा। कांग्रेस के राज में चारों तरफ तब यही माहौल था। लेकिन आज हम विकसित भारत, विकसित राजस्थान की बात कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कांग्रेस के साथ एक बहुत बड़ी समस्या यह है कि वह दुर्गामी सोच के साथ सकारात्मक नीतियां नहीं बना सकती। कांग्रेस न भविष्य को भांप सकती है और न ही भविष्य के लिए उसके पास कोई रोडमैप है। कांग्रेस की इसी सोच की वजह से भारत अपनी बिजली व्यवस्था के लिए बदनाम रहता था। पूरे देश में कई-कई घंटो तक अंधेरा हो जाता था। बिजली के अभाव में कोई भी देश विकसित नहीं हो सकता… हमने सरकार में आने के बाद देश को बिजली की चुनौतियों से निकालने पर ध्यान दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान में करीब 17 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और शुभारंभ किया। इसमें रेलवे, सड़क, ऊर्जा, पेयजल, पेट्रोलियम सहित अन्य विभागों के प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। इनमें जयपुर और आगरा मंडल के लिए सबसे महत्वपूर्ण खातीपुरा स्टेशन पर लंबित कोच केयर कॉम्प्लेक्स और बांदीकुई-आगरा ट्रैक डबलिंग प्रोजेक्ट भी हैं। प्रधानमंत्री राजस्थान में लगभग 2275 करोड़ की लागत से 8 नई परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

Share:

Next Post

कैसे हैं संदेशखाली के हालात, क्या कर रही है ममता सरकार? 7 प्वाइंट में समझिए

Fri Feb 16 , 2024
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तर 24 परगना के एक गांव संदेशखाली (Village Sandeshkhali) में किसी का भी पहुंच पाना आज अभी काफी मुश्किल हो चुका है। चाहे मीडिया (Media) हो या नेता (Leader) किसी को भी राज्य सरकार (state government) वहां फटकने तक की इजाजत नहीं दे रही है। हालांकि संदेशखाली गांव […]