बड़ी खबर

केरल में 4000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने


कोच्चि । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने केरल में (In Kerala) 4000 करोड़ रुपये की (Worth Rs. 4000 Crore) परियोजनाओं (Projects) का उद्घाटन किया (Inaugurated) । पिनाराई विजयन के नेतृत्व वाली वाम मोर्चा सरकार द्वारा 8 फरवरी को दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध-प्रदर्शन करने की घोषणा के एक दिन बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र द्वारा केरल के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाने की चिंताओं को दूर करते हुये कहा कि उन्होंने यहां 4,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू की हैं।


पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र केरल के साथ है और यह यहाँ उनके द्वारा कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में रणनीतिक परियोजनाओं की शुरुआत में परिलक्षित है। प्रधानमंत्री ने इन परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए यह बात कही। पीएम मोदी ने कहा कि इन नई परियोजनाओं से रोजगार के भी असंख्य अवसर पैदा होंगे।उस समय मंच पर स्वयं मुख्यमंत्री विजयन बैठे थे।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के एलपीजी आयात टर्मिनल के अलावा सीएसएल में मोदी ने 310 मीटर लंबे ड्राईडॉक का शुभारंभ किया, जो अंतर्राष्ट्रीय मानकों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय जहाज मरम्मत सुविधा (आईएसआरएफ) के अनुसार बनाया गया है। यह देश का पहला पूर्ण विकसित शुद्ध जहाज मरम्मत पारिस्थितिकी तंत्र है।

Share:

Next Post

श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं जाएंगे शरद पवार और लालू यादव

Wed Jan 17 , 2024
पुणे (महाराष्ट्र) । शरद पवार और लालू यादव (Sharad Pawar and Lalu Yadav) श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में (In Consecration ceremony of Shri Ram Temple) नहीं जाएंगे (Will Not Go) । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि वह 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ […]