भोपाल। अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने बताया है कि राज्य सरकार ने मध्यप्रदेश बंदी छुट्टी नियम-1989 में संशोधन किया है। उन्होंने बताया है कि अब बंदियों को एक बार में अधिकतम 300 दिवस (10 महीने)की आपात छुट्टी की पात्रता होगी। डॉ. राजौरा ने बताया कि मध्यप्रदेश बंदी छुट्टी नियम-1989, नियम-4-घ के उप नियम (3) में संशोधन किया गया है। संशोधित नियम (3) अनुसार प्राकृतिक आपदा और महामारी की दशा में आपात छुट्टी-नियम-(1) और (2) में किसी बात के होते हुए भी, महामारी के खतरे, प्राकृतिक आपदा जैसी आपात स्थितियों की दशा में या किसी अन्य परिस्थिति में जेल में बंदियों की संख्या कम की जा सकती है। उन्होंने कहा कि जेल के बंदियों की जनसंख्या को तत्काल कम करने के मद्देनजर बंदियों को एक बार में अधिकतम 300 दिवस की छुट्टी दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि बंदियों द्वारा जेल के बाहर व्यतीत की गई आपात छुट्टी की अवधि की गणना बंदी के कुल दण्डादेश की अवधि में सम्मिलित की जायेगी।
निशातपुरा थाना इलाके में हुई वारदात, चार लाख का माल ले भागे बदमाश भोपाल। निशातपुरा इलाके में एक दुल्हा अपनी बारात लेकर यूपी गया था और यहां उसके घर पर धावा बोलकर बदमाशों ने वलीमे के लिए रखी नकदी सहित करीब चार लाख रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने इस मामले […]
रीवा में 18, नीमच में 21 नए केस से टेंशन बढ़ी पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर रोक भोपाल। देश के साथ-साथ मध्यप्रदेश में भी अब अनलॉक-3 लागू हो चुका है, लेकिन मध्यप्रदेश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले घटने के बजाय अब बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में 24 घंटे के अंदर 808 नए मामले सामने […]
भोपाल । मध्य प्रदेश के लिए वर्ष 2020 बहुत ही अच्छे और बुरे अनुभव देकर गया है। एक ओर जहां कोरोना जैसी महामारी ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था के साथ सामाजिक तोनेबाने को छिन्न-भिन्न कर दिया वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिर से सत्ता संभालते ही गरीबों के हित में निर्णय लेना शुरू […]
भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1209 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 13 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या एक लाख 86 हजार 655 और मृतकों की संख्या 3115 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार देर शाम जारी कोरोना से […]