इंदौर न्यूज़ (Indore News)

निजी लैब नहीं देती सैम्पल की जानकारी, इसलिए कलेक्शन के आंकड़े कम, जांच के ज्यादा


– हर रोज कलेक्शन से ज्यादा हो रहे टेस्ट, 7 दिनों में पहली बार पॉजिटिव कम आए
इन्दौर। संजीव मालवीय
पिछले 15 दिनों से शहर में सैम्पल के आंकड़े कम और जांच के आंकड़े ज्यादा आ रहे हैं। इसको लेकर माना जा रहा था कि पुराने सैम्पलों की जांच भी अब की जा रही है, लेकिन यह बात सामने आई कि निजी लैब सेम्पल कलेक्शन के आंकड़े स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध नहीं कराती है। वह सीधे पॉजिटिव और नेगेटिव केस की संख्या दे देते हैं, जिससे 14 जुलाई से जांच के आंकड़ें सर्वाधिक आ रहे हैं।
13 जुलाई तक के आंकड़ों में प्र्रतिदिन सैम्पल कलेक्शन के आंकड़ें ज्यादा आ रहे थे और जांच के आंकड़ें कम आ रहे थे। हालांकि दो और मशीनें मिलने के बाद एमवाय की वायरोलॉजी लैब में जांच की संख्या में वृद्धि हुई है और अब पूर्ण क्षमता के साथ यहां टेस्टिंग भी की जा रही है। मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. ज्योति बिंदल के मुताबिक 1900 टेस्ट प्रतिदिन मेडिकल कॉलेज में किए जा रहे हैं और अगर इनकी संख्या बढ़ती है तो निजी लैब से जांच करवाई जाती है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से ऐसी नौबत नहीं आई है। 14 जुलाई से जो आंकड़ें सामने आ रहे हैं, उससे सेम्पल कलेक्शन कम और जांच की संख्या ज्यादा नजर आ रही है। 14 जुलाई को ही 860 ज्यादा जांच की गई थी। इसी तरह 15 जुलाई को 362, 16 को 644, 17 को 445, 18 को 309, 19 को 394, 20 को 303, 21 को 532, 22 को 272, 23 को 342, 24 को 24, 25 को 572, 26 को 266 सैम्पल कलेक्शन से जांच ज्यादा हुई है। कल जरूर सैम्पल कलेक्शन ज्यादा हुए और जांच कम हुई है। कल के अंाकड़ों में 1130 सैम्पलों की जांच हुई है और 1209 सैम्पल कलेक्ट किए गए हैं। यानि 79 सैम्पलों की जांच नहीं हो पाई है। हो सकता है कि कल इसी कारण पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम आई हो। कल 7 दिनों में पहली बार मरीजों का आंकड़ा 73 पर पहुंचा है। 20 जुलाई को पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 70 पर था और उसमें लगातार वृद्धि होती गई। 23 जुलाई को आए 99 पॉजिटिव मरीजों को छोड़ दिया जाए तो सभी दिन आंकड़ा तीन अंकों में रहा है, जिससे शहर में चिंता खड़ी हो गई है। हालांकि कल जिस तरह से मरीजों की संख्या में कमी आई है, उसको लेकर स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में मरीज कम ही आएंगे।

Share:

Next Post

10 से 12 विधायक पायलट के सम्पर्क में

Tue Jul 28 , 2020
जयपुर। राजस्थान में उपजा सियासी संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है। गहलोत और पायलट गुट ने अपने-अपने विधायकों को होटलों में कैद कर रखा है। इस बीच पायलट कैंप के विधायक हेमाराम चौधरी ने दावा किया कि कांग्रेस के 10 से 12 विधायक उनके सम्पर्क में हैं और किसी भी समय कांग्रेस से […]