बड़ी खबर राजनीति

प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- सेना को खत्म कर देगी ‘अग्निपथ’ योजना

नई दिल्ली। अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के विरोध में जंतर-मंतर पर कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन जारी है। इस प्रदर्शन में प्रियंका गांधी, सचिन पायलट, केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) समेत कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार (Modi government) पर जमकर निशाना साधा। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि आप का दर्द पूरा देश समझ रहा है लेकिन आप ये मत भूलिए कि ये देश आपका है, इस देश की संपत्ति आपकी है। इसे सुरक्षित रखना आपका कर्तव्य है। हम सत्याग्रह(Satyagraha) पर बैठे हैं जो कि अहिंसा द्वारा लड़ी गई लड़ाई है। प्रियंका ने आगे कहा कि हरीवंश राय जी की कविता का नाम इस योजना (अग्निपथ) को दिया गया जो इस देश के नवयुवकों को मार डालेगा। ये ऐसी स्कीम है जो सेना को खत्म कर देगी। लोकतांत्रिक तरीके से, शांतिपूर्वक तरीके से इस सरकार खत्म कीजिए।



युवाओं को मिला सिर्फ पकौड़े तलने का ज्ञान: राहुल गांधी
वहीं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बार-बार नौकरी की झूठी उम्मीद देकर, प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं को बेरोजगारी के ‘अग्निपथ’ पर चलने के लिए मजबूर किया है। 8 सालों में, 16 करोड़ नौकरियां देनी थीं मगर युवाओं को मिला सिर्फ पकौड़े तलने का ज्ञान। देश की इस हालत के जिम्मेदार केवल प्रधानमंत्री मोदी हैं।

Share:

Next Post

राजस्थान मंत्रिपरिषद ने अग्निपथ योजना को निरस्त करने का प्रस्ताव पारित किया

Sun Jun 19 , 2022
जयपुर । राजस्थान में मंत्रिपरिषद (Rajasthan Council of Ministers) ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया (Passed A Resolution), जिसमें कहा गया कि सशस्त्र बलों में (In Armed Forces) अल्पकालिक भर्ती के लिए (For Short Term Recruitment) केंद्र की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को व्यापक जनहित और नौजवानों की भावनाओं (Wider Public Interest and Youth […]