इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ऑनलाइन एंट्री में समस्या आना शुरू, विस्तारकों को बूथ पर ही करना होगी एंट्री

  • बूथ पर नियुक्त सोशल मीडिया प्रभारी और आईटी एक्सपर्ट करेंगे मदद

इन्दौर। भाजपा का बूथ विस्तारक अभियान 2 शुरू हो गया है। पहले विस्तारकों से कहा गया था कि उन्हें प्रत्येक बूथ पर दी गई डायरी को भरकर कार्यालय में 22 मार्च तक जमा करना होगा, लेकिन अब उन्हें उसी बूथ पर ऑनलाइन एंट्री करना होगी, जिसमें उस बूथ पर नियुक्त आईटी एवं सोशल मीडिया प्रभारी मदद करेंगे। पिछली बार विस्तारक अभियान में कई विस्तारकों को एप पर जानकारी अपलोड करने में कई तरह की परेशानी आई थी।

एप पर सर्वर स्लो चलने, एंट्री ठीक से नहीं होने और कभी-कभी एप नहीं खुलने जैसी समस्याओं से भाजपा नेताओं को दो-चार होना पड़ा था। इस बार परेशानी नहीं आए, इसके लिए पहले तय किया गया था कि सभी विस्तारकों को अपने-बपने बूथों पर जाकर डायरी भरना होगी। इस डायरी में उस बूथ से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मांगी गई है।


उसके बाद ये डायरी 22 मार्च तक भाजपा कार्यालय में जमा करना थी और वहीं से इसकी जानकारी अपलोड करना थी, लेकिन बाद में कहा गया कि अब यह जानकारी बूथ स्तर पर ही विस्तारकों को अपलोड करना होगी। इसके बाद अब विस्तारक डायरियां भरवाने में जुटै हैं। नगर संगठन की ओर से बूथ पर नियुक्त आईटी एक्सपर्ट और सोशल मीडिया प्रभारी की मदद भी लेने को कहा गया है। इसके बाद अब उन विस्तारकों को समस्या आने वाली है जो पिछली बार भी संगठन एप पर डाटा एंंट्री नहीं कर पाए थे।

Share:

Next Post

कलेक्टर द्वारा कानून व्यवस्था के लिये दंडाधिकारी तैनात

Thu Mar 16 , 2023
इंदौर। इंदौर जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गयी है। एमवायएच में घटना के दौरान घायलों के उपचार संबंधी सम्पूर्ण व्यवस्था के लिए अपर कलेक्टर श्री राजेश राठौर और नायब तहसीलदार श्री नितेश भार्गव को प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह […]