बड़ी खबर

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही हंगामे के कारण मंगलवार सुबह 11बजे तक स्थगित


नई दिल्ली । हंगामे के कारण (Due to Uproar) सोमवार को भी (Even on Monday) लोकसभा और राज्यसभा (Loksabha and Rajyasabha) की कार्यवाही (Proceedings) मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए (Till 11am on Tuesday) स्थगित की गई (Adjourned) ।


 

लंदन में दिए गए राहुल गांधी के बयान और अडानी मसले में जेपीसी गठन को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तकरार एवं गतिरोध की वजह से लगातार छठे दिन भी संसद में कोई कामकाज नहीं हो पाया। इससे पहले दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई थी। आपको बता दें कि, इन्ही मसलों पर हंगामे के कारण पिछले सप्ताह भी दोनों सदनों की कार्यवाही सुचारू ढंग से नहीं चल पाई थी।

सोमवार को भी सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही लोक सभा में दोनों पक्षों की तरफ से हंगामा शुरू हो गया। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को बात कर संसद चलने देने का रास्ता भी निकालने की गुजारिश की। वे लगातार प्रश्नकाल चलने देने की अपील करते रहे, लेकिन हंगामा लगातार जारी रहने पर उन्होंने लोक सभा की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। बाद में मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित की गई ।

Share:

Next Post

सरेंडर करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया फरार अमृतपाल सिंह के चाचा और ड्राइवर को

Mon Mar 20 , 2023
चंडीगढ़ । ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख (Chief of ‘Waris Punjab De’) फरार (Absconding) अमृतपाल सिंह के (Amritpal Singh’s) चाचा हरजीत सिंह (Uncle Harjeet Singh) और उनके ड्राइवर हरप्रीत सिंह (Driver Harpreet Singh) को सरेंडर करने के बाद (After Surrender) गिरफ्तार कर लिया गया (Arrested) । पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) स्वप्न शर्मा ने सोमवार को […]