व्‍यापार

मुनाफावासूली से गिरावट के साथ बंद हुए दोनों प्रमुख सूचकांक

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स-निफ्टी सात दिनों की रिकॉर्ड रैली के बाद आज मुनाफावसूली से गिरावट के साथ बंद हुआ।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक आज 143.62 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 45,959.88 के स्तर पर बंद हुआ है। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वा इंडेक्स निफ्टी 50.80 अंक 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13,478.30 के स्तर पर बंद हुआ ।

आज के कारोबार के दौरान करीब 1209 शेयर बढ़त के साथ, 1642 शेयर गिरावट के साथ और 158 शेयर अपरिवर्तित बंद हुए।

निफ्टी पर यूपीएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट्स, टाटा मोटर्स और एमएंडएम टॉप लूजर रहे। दूसरी ओर लाभ पाने वालों में नेस्ले, आईटीसी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एचयूएल और अदानी पोर्ट्स थे। एफएमसीजी और मेटल को छोड़कर अन्य सेक्टोरल इंडेक्स निचले स्तर पर रहे। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.5 प्रतिशत की तेजी रही। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मुकेश-नीता अंबानी दादा-दादी बने, आकाश और श्लोका के घर बेटे का जन्म हुआ

Thu Dec 10 , 2020
नई दिल्ली। अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी गुरुवार को दादा बन गए। उनके बड़े बेटे को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। अंबानी परिवार के प्रवक्ता के एक बयान में कहा गया, ‘‘श्लोका और आकाश अंबानी आज मुंबई में एक बच्चे के माता-पिता बन गए हैं।’’ आकाश और हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका की […]