खेल टेक्‍नोलॉजी

PSL 2024 फिर चर्चा में…पाकिस्तान सुपर लीग में उड़ा टेक्नोलॉजी का मजाक

नई दिल्‍ली(New Dehli) । पाकिस्तान सुपर लीग (pakistan super league)एक बार फिर अपनी खराब टेक्नोलॉजी (bad technology)के चलते चर्चा में है। हाल ही में पीएसएल में इस्तेमाल खराब DRS (use bad DRS)के चलते इस लीग का मजाक पूरी दुनिया में उड़ा था और इस बार तो उन्होंने हदें ही पार कर दी। गुरुवार 29 फरवरी की रात को पाकिस्तान सुपर लीग 2024 का 16वां मुकाबला कराची किंग्स बनाम क्वेटा ग्लैडियेटर्स के बीच खेला गया। आखिरी ओवर में रोमांच इतना बढ़ गया था कि मैच किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता था। ऐसे में जब विन फोरकास्ट टीवी पर आया तो फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

जब क्वेटा ग्लेडियेटर्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 2 गेंदों पर 3 रनों की दरकार थी तो उनका विन पर्सेंटेज 101 का था, वहीं कराची किंग्स की जीत की संभावनाएं -1 प्रतिशत थी। हालांकि नतीजा कुछ ऐसा ही रहा, मगर क्रिकेट के खेल में शाद ही फैंस ने कुछ इस तरह का विन फोरकास्ट देखा होगा।

 

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कराची किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 165 रन बोर्ड पर लगाए। उनका एक भी बल्लेबाज इस दौरान 40 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। जेम्स विंस 37 रनों के साथ उनके हाईएस्ट स्कोरर रहे। इस स्कोर का पीछा करने उतरी क्वेटा की टीम को जेसन रॉय और साउद शकील की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े थे। मगर इस जोड़ी के टूटने के बाद क्वेटा की टीम लड़खड़ा गई।

कुछ देर में ही उनका स्कोर 57/0 से 89/5 हो गया था। ऐसे में रन बनाने का जिम्मा वेस्टइंडीज के दो सूर्माओं शेरफेन रदरफोर्ड और अकील होसेन ने उठाया। दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को लक्ष्य के नजदीक पहुंचाया।

 

आखिरी ओवर में क्वेटा की टीम को जीत के लिए 15 रनों की दरकार थी। रदरफोर्ड ने पहली दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर मैच अपनी मुठ्ठी में कर लिया था, मगर तभी अनवर अली ने लगातार दो डॉट गेंदें डाल मैच में रोमांच का तड़का लगाया।

इक्वेशन यह बन गई थी कि अब क्वेटा को 2 गेंदों पर 3 रन चाहिए थे। रदरफोर्ड ने ओवर की पांचवी गेंद पर थर्डमैन पर शॉट खेला और दो रन दौड़े। इस दौरान उन्होंने अपने विकेट का रिस्क भी लिया, मगर वह बच गए। इसके बाद आखिरी गेंद पर उन्होंने फाइनल लेग की दिशा में चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई और हीरो बने। रदरफोर्ड को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। वह 31 गेंदों पर 1 चौके और 6 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 58 रन बनाकर नाबाद रहे।

Share:

Next Post

Ukraine War: पुतिन ने रूस के अभियान को पूरा करने की खाई कसम, पश्चिमी देशों को दी ये चेतावानी

Fri Mar 1 , 2024
मास्को (Moscow)। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine War) को दो साल पूरे हो गए हैं। इस बीच, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने गुरुवार को एक बार फिर यूक्रेन (Ukraine) में मास्को (Moscow) के लक्ष्यों को पूरा करने की कसम खाई। उन्होंने पश्चिमी देशों को भी चेतावनी […]