बड़ी खबर

इमरान खान के आवास से पुलिस और रेंजर्स के वापस चले जाने के बाद पीटीआई समर्थकों ने मनाया जश्न


लाहौर । लाहौर में (In Lahore) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री (Former Prime Minister of Pakistan) इमरान खान के आवास से (Imran Khan’s Residence) बुधवार को पुलिस और रेंजर्स के वापस चले जाने के बाद (After Police and Rangers have Left), जमां पार्क के बाहर (Outside Zaman Park) पीटीआई समर्थकों (PTI Supporters) ने खुशी मनाई और जश्न मनाया (Rejoice and Celebrate) । इससे पहले सुबह पुलिस और रेंजर्स ने तोशखाना मामले में पीटीआई प्रमुख को गिरफ्तार करने के लिए मंगलवार को शुरू हुए प्रयास जारी रखे। हालांकि, उन्हें पीटीआई कार्यकर्ताओं के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा।


पार्टी समर्थकों द्वारा उन पर पथराव किए जाने के बाद पुलिस और रेंजर्स पीछे हट गए। इसके बाद जमां पार्क के बाहर जश्न मनाया जाने लगा। पार्टी ने एक ट्वीट में कहा कि जमां पार्क में और कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं और उन्होंने गठबंधन सरकार के ‘नापाक मंसूबों’ को कामयाब नहीं होने देने का संकल्प लिया। अलग से, पीटीआई के आधिकारिक ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में खान को गैस मास्क पहने, अपने आवास के बाहर पार्टी समर्थकों को संबोधित करते हुए दिखाया गया है।

पीटीआई ने बुधवार को आरोप लगाया था कि पार्टी प्रमुख के आवास पर ‘अत्यधिक हमला’ किया गया, क्योंकि उसने सशस्त्र कानून प्रवर्तन कर्मियों द्वारा फायरिंग की फुटेज पोस्ट की थी। एक ट्वीट में, पार्टी ने ‘रेंजर्स और पुलिस द्वारा खुली गोलीबारी’ का आरोप लगाते हुए एक वीडियो साझा किया, बिना यह बताए कि वीडियो कब फिल्माया गया।

टेलीविजन फुटेज में पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाते, उन पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागते हुए दिखाया गया है। इससे पहले, वीडियो लिंक के माध्यम से राष्ट्र के नाम एक संबोधन में, खान ने कहा कि इस ‘तमाशे’ को खत्म करने में ‘उम्मीद अदालतों और प्रतिष्ठान से है।’

Share:

Next Post

इस साल 54 आतंकवादी और 44 आतंकी संगठनों को किया गया बैन

Wed Mar 15 , 2023
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Union Minister of State for Home Nityanand Rai) ने बुधवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) को बताया कि 2023 में 15 मार्च तक 54 आतंकवादी और 44 आतंकी संगठनों (Terrorist organizations) को गैर कानूनी गतिविधियां अधिनियम (Unlawful Activities Prevention Act-UAPA) के तहत प्रतिबंधित किया गया है। इनमें चार […]