बड़ी खबर

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री 30 मार्च को पेश करेंगे अंतरिम बजट, मौजूद नहीं रहेंगे उपराज्यपाल


पुडुचेरी । केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी (Pudducherry) के लिए अंतरिम बजट (Interim Budget) 30 मार्च (March 30) को मुख्यमंत्री एन. रंगासामी (CM N. Rangasami) द्वारा पेश किया जाएगा (To Present), जो वित्त मंत्री भी हैं। हालांकि, पुडुचेरी के उपराज्यपाल (LG) डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन (Dr. Tamilisai Sundararajan) मौजूद नहीं रहेंगे (Not to be Present) ।


पुडुचेरी विधानसभा अध्यक्ष आर. सेल्वम ने बुधवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह विधानसभा का दूसरा सत्र है, क्योंकि 23 फरवरी को बुलाए गए पहले सत्र को कामकाज के बाद स्थगित कर दिया गया था।अध्यक्ष ने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष (2022-23) के पहले कुछ महीनों के लिए सरकार के प्रतिबद्ध व्यय को पूरा करने के लिए वित्त विभाग रखने वाले मुख्यमंत्री द्वारा 30 मार्च को खातों पर वोट प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगों को भी सत्र में पारित होने से पहले सदन में पेश और बहस की जाएगी।

अध्यक्ष ने यह भी कहा कि उपराज्यपाल केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद जून में होने वाले पूर्ण बजट सत्र को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पहले ही केंद्र सरकार को अतिरिक्त 2,000 करोड़ रुपये के अनुदान के लिए पत्र लिख चुके हैं और मामले पर कार्रवाई कर रहे हैं। अध्यक्ष ने यह भी कहा कि उनके नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल और विधायकों को शामिल करते हुए अप्रैल में गोवा, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और उत्तराखंड की यात्रा की जाएगी और केंद्र शासित प्रदेश में नए विधायी परिसर के लिए काम शुरू होने से पहले उन राज्यों में विधायी परिसर भवनों का अध्ययन किया जाएगा। केंद्र शासित प्रदेश की सरकार पहले ही पुडुचेरी में नए विधानसभा परिसर के लिए 300 करोड़ रुपये की राशि का अनुरोध कर चुकी है।

Share:

Next Post

चारा घोटाले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व सांसद आरके राणा का निधन

Wed Mar 23 , 2022
रांची । चारा घोटाले में सजायाफ्ता (Convicted in the Fodder Scam) बिहार के पूर्व सांसद रबींद्र कुमार राणा (Former Bihar MP RK Rana) का एम्स दिल्ली (AIIMS Delhi) में इलाज के दौरान बुधवार को निधन हो गया (Dies) । उन्हें एक दिन पहले मंगलवार को रिम्स रांची से एयर एंबुलेंस के जरिए एम्स ले जाया […]