• img-fluid

    पुणे के सीरम इंस्टिट्यूट ने किया सबसे पहले और बड़ी मात्रा में वैक्सीन बनाने का दावा

  • August 02, 2020


    पुणे। पूरी दुनिया के लिए किसी बुरे सपने की तरह बन चुके कोरोना वायरस संक्रमण के लिए वैक्सीन की रेस में कई कंपनियां लगी हैं। ट्रायल्स भी शुरू हो चुके हैं। ऐसे में पुणे में स्थित सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के चीफ एग्जिक्यूटिव अदार पूनावाला ने सबसे पहले और बड़ी तादाद में वैक्सीन तैयार करने का दावा किया है।
    सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के चीफ एग्जिक्यूटिव अदार पूनावाला ने कहा, ‘बहुत कम लोग ही इतनी कम कीमत पर कोरोना वैक्सीन का उत्पादन बड़े पैमाने पर कर सकते हैं। वह भी इतनी तेजी के साथ। कोरोना वैक्सीन की पहली खेप के लिए मेरे पास देश-विदेश से कई नेताओं के फोन आ रहे हैं। मुझे समझाना पड़ता है कि मैं ऐसे ही आपको वैक्सीन नहीं दे सकता हूं।
    ऑक्सफोर्ड के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर कोरोना वैक्सीन को तैयार करने के काम में लगी सीरम इंस्टिट्यूट ने अप्रैल में ही वैक्सीन तैयार करने का खुलकर दावा किया था। अब कंपनी में प्रति मिनट के हिसाब से 500 डोज तैयार हो रहा है। हालांकि कितनी मात्रा में वैक्सीन तैयार होगा, यह अभी स्पष्ट नहीं है। खुद इतनी बड़ी आबादी वाले भारत में वैक्सीन की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में पूनावाला भारत और बाकी दुनिया में 50-50 के हिसाब से बंटवारा कर सकते हैं।
    एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की तरफ से विकसित की जा रही कोरोना वैक्सीन के परीक्षण के बेहद उत्साहपूर्ण नतीजे आ रहे हैं। बड़ी बात यह है कि एस्ट्राजेनेका को यह वैक्सीन विकसित करने में सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया का भी साथ मिल रहा है। कंपनी के सीईओ अदार पूनावाल ने कहा कि उन्हें क्लिनिकल ट्रायल शुरू करने के लिए लाइसेंस जल्द मिलने की उम्मीद है। जिसके बाद 3 फेज का ह्यूमन ट्रायल शुरू किया जाएगा।
    सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया दुनिया की सबसे बड़ी टीका निर्माता कंपनी है। यह अब हर साल 1.5 अरब वैक्सीन डोज तैयार करती है, जिनमें पोलियो से लेकर मीजल्स तक के टीके शामिल हैं। ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका ने इसी भारतीय कंपनी को अपनी कोविड-19 वैक्सीन बनाने के लिए चुना है। पूणे की इस कंपनी ने पहले कहा था कि वह आखिरी आदेश मिलने से पहले ही वैक्सीन बनाना शुरू कर देगी ताकि जब तक सभी अनुमतियां मिलें तब तक अच्छी-खासी मात्रा में वैक्सीन रेडी हो सके।
    सीईओ अदार पूनावाला ने कहा, भारतीय रेग्युलेटर से अनुमति मिलते ही हम भारत में वैक्सीन का परीक्षण शुरू कर देंगे। इसके साथ ही, हम तुरंत बड़ी मात्रा में वैक्सीन बनाना भी शुरू कर देंगे। इसी महीने पूनावाला ने कहा था कि उनकी कंपनी इस वर्ष के आखिर तक कोविड-19 वैक्सीन बनाने की उम्मीद रखती है। उन्होंने कहा कि कंपनी का इरादा जल्दबाजी करने की जगह गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित टीका बनाने का है।
    सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की स्थापना अदार पूनावाला के पिता साइरस पूनावाला ने वर्ष 1966 में की थी। कंपनी ने तीन महत्वपूर्ण वैक्सीन कैंडिडेट्स बनाने के लिए अमेरिकी बायोटेक फर्म कोडाजेनिक्स, इसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी नोवावैक्स और ऑस्ट्रिया की थेमिस के साथ साझेदारी कर रखी है। पूनावाला ने कहा कि एसआईआई शुरू-शुरू में हर महीने 40 से 50 लाख वैक्सीन डोज बनाने पर ध्यान देगी, जिसे बढ़ाकर सालाना 35 से 40 करोड़ सालाना तक किया जाएगा।
    बहरहाल, एस्ट्राजेनेका ने बयान जारी कर कहा कि ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी की अगुवाई में जारी पहले और दूसरे चरण के परीक्षण में वैक्सीन ने SARS-CoV-2 वायरस के खिलाफ ताकतवर रोग प्रतिरोधक क्षमता का प्रदर्शन किया। वैज्ञानिकों ने सोमवार को कहा कि ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित कोरोना वायरस वैक्सीन सुरक्षित जान पड़ता है। इसने शरीर में ताकतवर रोग प्रतिरोधक क्षमता पैदा की है।

     

    Share:

    जम्मू-कश्मीरः आर्टिकल 370 हटा, राजस्व विभाग ने कमाए 100 करोड़

    Sun Aug 2 , 2020
    श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के प्रावधानों को हटाए जाने के बाद प्रदेश में भूमि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में राजस्व विभाग को इस साल जबर्दस्त कमाई हुई है। प्रदेश को मिले विशेषाधिकार को हटाए जाने के बाद जमीनों का रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया को न्याय पालिका से राजस्व विभाग को स्थानांतरित कर दिया गया था। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved