देश

पंजाब BJP की चुनाव आयोग से मांग, बढ़ाई जाए वोटिंग की टाइमिंग; दी ये दलील

डेस्क: पंजाब बीजेपी ने चुनाव आयोग (Elections Commission) से वोटिंग की टाइमिंग बढ़ाने की मांग की है. गर्मी को देखते हुए टाइमिंग को सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक करने की मांग की गई है. पंजाब बीजेपी के चीफ सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने बुधवार को निर्वाचन को चिट्ठी लिखी है और उन्होंने मतदान की अवधि दो घंटे बढ़ाने की मांग की है. सुनील जाखड़ ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए इसकी मांग की है.


सुनील जाखड़ ने सुबह छह बजे से लेकर शाम सात बजे तक मतदान कराने की मांग की है.  देशभर में मतदान हालांकि सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक कराया जा रहा है. पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें और यहां 1 जून को आखिरी चरण के तहत मतदान कराया जाएगा. निर्वाचन आयोग के नाम चिट्ठी में जाखड़ ने कहा कि पंजाब हीटवेव का जकड़ में है. ऐसे में मतदाताओं के लिए भीषण गर्मी के बीच मतदान करना बेहद चुनौतिपूर्ण होने जा रहा है.

गंभीर हीटवेव स्वास्थ्य़ के लिए बेहद खतरनाक है विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए बेहद चुनौतिपूर्ण है. सुनील जाखड़ ने कहा, मतदान के आंकड़े में बढ़ौतरी और लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मैं बीजेपी पंजाब की ओऱ से अनुरोध करता हूं कि दिन के समय जिस वक्त ठंड रहती है तब मतदान की अवधि बढ़ाई जाए और सुबह छह बजे से शाम 7 बजे के बीच मतदान कराए जाने की इजाजत दी जाए.

Share:

Next Post

SpiceJet ने कलानिधि मारन और उनकी केएएल एयरवेज से वापस मांगेगी ₹450 करोड़, जानें मामला

Wed May 22 , 2024
नई दिल्ली। घरेलू एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने बुधवार को कहा कि वह दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के बाद एयरलाइन के पूर्व प्रमोटर कलानिधि मारन और उनकी कंपनी केएएल एयरवेज को भुगतान किए गए कुल 730 करोड़ रुपये में से 450 करोड़ रुपये वापस मांगेगी। खबर के मुताबिक, दिल्ली हाई कोर्ट ने उस आदेश को 17 […]