बड़ी खबर राजनीति

पंजाब: साथ आए कैप्टन-सिद्धू, बेहतर समन्वय के लिए कमेटी गठित करने पर जताई सहमति

चंडीगढ़। राज्य सरकार और सत्तारूढ़ पार्टी के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने एवं विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों को लागू करने में तेजी लाने के उद्देश्य से पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह और पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को एक 10 सदस्यीय ‘रणनीतिक नीति समूह’ गठित करने पर सहमति जताई है।

इस समूह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री करेंगे और इसमें नवजोत सिंह सिद्धू, पार्टी के चार कार्यकारी अध्यक्ष कुलजीत सिंह नागरा, सुखविंदर सिंह डैनी, संगत सिंह गिलजियान, परगट सिंह व पवन गोयल और स्थानीय सरकार मंत्री ब्रह्म मोहिन्द्रा, वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और सामाजिक सुरक्षा मंत्री अरुणा चौधरी के अलावा इस समूह के सदस्य होंगे।


यह फैसला शुक्रवार सुबह तब लिया गया जब नवजोत सिंह सिद्धू, कुलजीत सिंह नागरा और परगट सिंह के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए पहुंचे और पंजाब से जुड़े मुद्दों, पार्टी एवं सरकार के बीच बेहतर तालमेल के लिए कदम उठाने संबंधी विचार-विमर्श किया।

इस समूह द्वारा जरूरत पड़ने पर अन्य मंत्रियों एवं विशेषज्ञों आदि के परामर्श से साप्ताहिक बैठकें की जाएंगी। इन बैठकों में राज्य सरकार द्वारा पहले ही लागू की जा रही विभिन्न पहलकदमियों संबंधी विचार-विमर्श एवं समीक्षा होगी और इसके अलावा इनमें तेजी लाने सम्बन्धी सुझाव भी दिए जाएंगे।

एक अन्य फैसले के अंतर्गत कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने अपने कैबिनेट के सहयोगियों को प्रतिदिन पंजाब कांग्रेस भवन में बारी-बारी मौजूद रहने के लिए कहा है, जिससे विधायकों और पार्टी के अन्य अधिकारियों के साथ उनके हलकों/इलाकों से संबंधित मुद्दों संबंधी विचार-विमर्श कर किसी भी तरह की शिकायत को दूर किया जा सके।

एक मंत्री कांग्रेस भवन में सोमवार से तीन घंटों (सुबह 11:00 से दोपहर 02:00) बजे तक मौजूद रहेगा और यदि किसी खास दिन के लिए तैनात मंत्री किसी कारण वहां मौजूद रहने में असमर्थ रहता है, तो वह किसी अन्य मंत्री के साथ सलाह करके अपना विकल्प मुहैया करवाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रबंध हफ्ते में पांच दिन सोमवार से शुक्रवार तक लागू होगा। उन्होंने आगे कहा कि इससे 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उनकी सरकार और पार्टी के अधिकारियों के बीच बेहतर तालमेल बनेगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

MP: ग्वालियर-चंबल की अर्थव्यवस्था के लिए मील का पत्थर साबित होगा अटल प्रोग्रेस-वे

Sat Aug 21 , 2021
केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा- अंचल का होगा चहुंमुखी विकास ग्वालियर। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा मुरैना क्षेत्र के सांसद नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के चौतरफा विकास की परिकल्पना को सतत साकार कर रहे हैं। उनकी दूरदृष्टि के कारण हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। […]