बड़ी खबर

Punjab Earthquake : पंजाब में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.1 की तीव्रता से कांपी धरती

चंडीगढ़। अब पंजाब (Punjab) के अमृतसर में आज तड़के भूकंप के झटके (Tremors of earthquake) महसूस किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पंजाब में अमृतसर के 145 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में तड़के 3 बजकर 42 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने (Richter scale) पर 4.1 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार यह भूकंप जमीन के नीचे 120 किलोमीटर की गहराई में आया।

गौरतलब है कि उत्तर भारत में बीचे कुछ दिनों में कई बार धरती डोली है। पिछले सप्ताह दिल्ली में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। दिल्ली को भूकंप के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है।


जानकारों के कहना है कि हिमालयी क्षेत्र में टेक्टॉनिक प्लेटों (tectonic plates) के अस्थिर होने के कारण अधिक तीव्रता वाले भूकंपों की स्थितियां उत्पन्न हुई हैं। वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के जियोलॉजिस्ट अजय पॉल ने कहा कि भारतीय प्लेट पर यूरेशियन प्लेट के लगातार दबाव के कारण इसके नीचे जमा होने वाली ऊर्जा समय-समय पर भूकंप के रूप में बाहर निकलती रहती है।

बीते करीब 100 साल में चार बड़े भूकंप
बीते करीब 100 वर्षों के दौरान हिमालयी क्षेत्र में चार बड़े भूकंप दर्ज हैं। इनमें 1897 में शिलांग, 1905 में कांगड़ा, 1934 में बिहार-नेपाल और 1950 में असम में आए भूकंप शामिल हैं। उसके बाद 1991 में उत्तरकाशी, 1999 में चमोली और 2015 में नेपाल में भी भयानक भूकंप आया था।

Share:

Next Post

भाषाई सौहार्द की नई मिसाल, केरल के इस इस्लामी संस्थान में होती है गीता-उपनिषद की पढ़ाई

Mon Nov 14 , 2022
त्रिसूर। वामपंथी शासन वाले राज्य केरल की धरती जब सांप्रदायिक हिंसा (sectarian violence) से रक्त रंजित हो रही है, एक मुस्लिम संस्थान (Muslim Institute) ने भाषाई सौहार्द की मिसाल पेश की है। मध्य केरल के त्रिसूर जिले में स्थित अकेडमी ऑफ शरिया एंड एडवांस स्टडीज (एएसएएस) नामक यह संस्थान अपने छात्रों को संस्कृत की शिक्षा […]