देश राजनीति

पंजाब सरकार का कदम किसान की आर्थिक आजादी का विरोधी:धनखड़

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा में सरकार द्वारा मानसून सत्र के दौरान केंद्र सरकार की ओर से जारी तीनों कृषि अध्यादेशों के खिलाफ प्रस्ताव पास करने पर कांग्रेस सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ओ.पी. धनखड़ ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पारित किया गया प्रस्ताव किसान विरोधी कदम है। पंजाब सरकार पंजाब के किसानों से उनकी फसल को बेचने की आजादी छीन रही है।

उन्होंने कहा कि यह तीनों बिल किसानों के हित में लाए जा रहे हैं और यदि कोई इसका विरोध करता है तो वह किसान विरोधी है। किसानों को अपनी मर्जी से फसल को बेचने की आजादी देकर केंद्र की भाजपा सरकार ने तीन अध्यादेश पारित किए थे जिनको पंजाब सरकार ने अपनी किसान विरोधी सोच के कारण प्रस्ताव लाकर रोक दिया l पंजाब सरकार हर किसानों के विरोध में पहले भी काम किए है और आज तक पंजाब अपने गन्ना किसानों को हरियाणा के बराबर का समर्थन मूल्य नहीं दे सका जबकि हरियाणा 340 रूपये प्रति किवंटल गन्ने का समर्थन मूल्य दे रहा हैl

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि जब से मोदी सरकार ने किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए नए अध्यादेश लेकर आई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जो आध्यादेश लेकर आई है उससे किसानों की आय को बढ़ाने में मदद मिलेगी।किसान डायरेक्ट मार्केटिंग करने और अपने उत्पाद को मंडी के अतिरिक्त कही भी बेचने को स्वतंत्र होगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

जेईई और नीट परीक्षा के नाम पर लाखों विद्यार्थियों की सुरक्षा की अनदेखी कर रही केंद्र सरकार : हेमन्त सोरेन

Sat Aug 29 , 2020
रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन- मेन ( जेईई मेन) और नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट यूजी) की एक सितंबर से शुरू हो रही परीक्षा को वे रद्द करने के की मांग नहीं कर रहे हैं, लेकिन जिस गति से पूरे देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ […]