बड़ी खबर

Punjab: लुधियाना ब्लास्ट में मारे गए संदिग्ध की पहचान हुई, बर्खास्त हेड कांस्टेबल था मृतक

लुधियाना। पंजाब (Punjab) के लुधियाना कोर्ट ( Ludhiana Court) में हुए ब्लास्ट (Blast) में मारे गए संदिग्ध की पहचान हो गई है। बताया जा रहा है कि बम लगाते वक्त ब्लास्ट होने से गगनदीप की जान चली गई थी। गगनदीप पंजाब पुलिस (punjab police) का बर्खास्त हेड कांस्टेबल (sacked head constable) था। वह पंजाब के खन्ना का रहने वाला था और दो साल की सजा काटकर बाहर आया था।

दरअसल, लुधियाना कोर्ट में गुरुवार को ब्लास्ट हुआ था. इस ब्लास्ट में 1 की मौत हुई थी. 5 लोग जख्मी हुए थे. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया था कि मृतक ने ही बम लगाया था. कोर्ट में बम लगाते वक्त ब्लास्ट होने से उसकी जान चली गई थी।


कोर्ट में बम लगा रहा था गगनदीप
पुलिस के मुताबिक, गगनदीप ही कोर्ट में बम लगा रहा था. लगाते लगाते ही बम फट गया. इससे उसकी मौत हो गई. हादसे में 5 लोग भी जख्मी हुए थे।

ऑनलाइन बम लगाना सीख रहा था गगनदीप
सूत्रों के मुताबिक, धमाके के वक्त गगनदीप का मोबाइल फोन फट गया था. लेकिन गगनदीप के पास एक इंटरनेट डोंगल था. जिसके सिम के जरिए वो इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा था।

बम को एक्टिवेट करने के दौरान धमाका
एनआईए और पंजाब पुलिस को आशंका है कि वह ऑनलाइन सोशल मीडिया के माध्यम से किसी से बम को असेंबल और एक्टिवेट करने को लेकर जानकारी ले रहा था और लाइव ही निर्देशों के मुताबिक बम को एक्टिवेट करने में लगा था. इसी दौरान धमाका हो गया।

पत्नी उससे नाराज थी
इसी इंटरनेट डोंगल के सिम के आधार पर गगनदीप की पहचान हुई और बाद में टैटू को देखकर परिवार ने शव को पहचान लिया. गगनदीप की अपनी पत्नी से अनबन चल रही थी और उसके पुलिस की नौकरी से बर्खास्त हो जाने और बाद में गैर-कानूनी गतिविधियों में संलिप्त होने की वजह से उसकी पत्नी उससे नाराज थी।

ब्लास्ट से जुड़ रहा गैंगस्टर रिन्दा का नाम
सुरक्षा एजेंसियों ने IPDR इंटरनेट प्रोटोकोल डिटेल रिकॉर्ड के जरिए गैंगस्टर रिन्दा के नाम का खुलासा किया है. रिन्दा बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है. पंजाब का सबसे बड़े गैंगस्टर रिन्दा का पूरा नाम हरविंदर सिंह है. वह पिछले 2 साल से पाकिस्तान में है।

पंजाब सरकार बता रही साजिश
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भी कोर्ट में धमाके को साजिश करार दिया। चन्नी ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहा है, वैसे-वैसे कुछ देश विरोधी ताकतों द्वारा हरकतें की जा रही हैं. इसे लेकर सरकार सचेत है, लोगों को भी सचेत रहना चाहिए. बेअदबी की कोशिश की गई सफल नहीं हुए,अब ब्लास्ट किया गया।

Share:

Next Post

UK में मिले कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले, संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 1 लाख 22 हजार 186 हुई

Sat Dec 25 , 2021
लंदन । यूके की राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रदाता संस्था (NHS) ने आज देश में दर्ज किए गए मामलों की संख्या साझा की है. जिसके मुताबिक पिछले 24 घंटो में यूके में दर्ज किए गए कोविड के मामलों (Covid-19 Cases) की संख्या कल की तुलना में बढ़कर आज 122,186 हो गई है. वहीं, कोविड के कारण कुल […]