img-fluid

पंजाब की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर का संदिग्ध हालत में मिला शव, हत्या की आशंका

June 12, 2025

बठिंडा। लुधियाना (Ludhiana) की मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Influencer) कमल कौर (Kamal Kaur) बुधवार रात बठिंडा (Bathinda) में आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी के पास खड़ी कार (Car) में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गईं। पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जाहिर की है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी।

पुलिस ने कहा है कि हमने जांच शुरू कर दी है, जिसमें संदेह है कि कहीं और हत्या करने के बाद शव को यहां फेंका गया है। स्थानीय लोगों ने खड़ी कार से दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने कमल कौर का शव बरामद किया। बाद में पता चला कि कार लुधियाना जिले में पंजीकृत है।


पुलिस ने मीडिया को बताया कि बठिंडा के आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी की पार्किंग में खड़ी कार से एक लड़की का शव बरामद हुआ। मृतक लड़की की पहचान लुधियाना के लक्ष्मण नगर निवासी कंचन उर्फ कमल कौर के रूप में हुई है। शव के साथ बरामद की गई गाड़ी की पहचान भी लड़की के नाम से हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, लड़की सोशल मीडिया पर काफी चर्चित रही है।

बठिंडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमनीत कोंडल ने कहा कि प्रथम दृष्टया, इसमें गड़बड़ी नजर आ रही है। हम मामले को हत्या मान रहे हैं। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है और एफआईआर दर्ज की जा रही है। पुलिस को संदेह है कि कौर की हत्या कहीं और की गई होगी और उसके शव को यूनिवर्सिटी की पार्किंग में ले जाया गया होगा। उसकी गतिविधियों का पता लगाने और संभावित संदिग्धों की पहचान करने के लिए जांच चल रही है।

 

Share:

  • रूस और यूक्रेन ने जंग के बीच दिखाई मानवता, उठाया बड़ा कदम

    Thu Jun 12 , 2025
    मॉस्को। रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच जंग जारी है। जंग के बीच दोनों देशों ने मानवता (Humanity) दिखाते हुए बड़े कार्य को अंजाम दिया है। रूस ने पूर्वी मोर्चे पर जंग के दौरान मारे गए 1,212 यूक्रेनी सैनिकों के शव (Body) बुधवार को लौटा दिए और बदले में 27 शव प्राप्त किए है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved