
- चना 5650 रूपए, मसूर 6700 रूपए और सरसों 5950 रूपए प्रति क्विंटल के भाव से होगा उपार्जन- आज पंजीयन का आखरी दिन
उज्जैन। जिले में आगामी 25 मार्च से चना, मसूर एवं सरसों की उपज समर्थन मूल्य पर ख्ररीदना शुरु होगी। वहीं आज इसके पंजीयन का आखरी दिन है। पंजीयन की यह प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरु हो गई थी।
जिले के कृषि विकास उपसंचालक आरपीएस नायक ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार किसान आज 17 मार्च 2025 तक चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन के लिए पंजीयन करा सकते है। जिले में रवी तथा विपणन वर्ष के लिए जिले में चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी समर्थन मूल्य पर आगामी 25 मार्च से शुरु होगी। जो 31 मई तक चलेगी। इस दौरान चना समर्थन मूल्य पर 5650 रूपए, मसूर 6700 रूपए एवं सरसों 5950 रूपए प्रति क्विंटल के भाव से खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान गेंहू फसल की तरह खाद्य विभाग के पोर्टल पर चना, मसूर एवं सरसो फसल का पंजीयन करा सकेंगे, साथ ही गेंहू के उपार्जन नीति अनुसार ही चना, मसूर, सरसों फसल उपार्जन हेतु स्लॉट बुक कर सकेंगे। किसान भाई अपनी नजदीकी सेवा सहकारी समिति में जाकर पंजीयन करा सकेंगे।