img-fluid

चना, मसूर एवं सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीदी 25 मार्च से शुरु होगी

  • March 17, 2025

    • चना 5650 रूपए, मसूर 6700 रूपए और सरसों 5950 रूपए प्रति क्विंटल के भाव से होगा उपार्जन- आज पंजीयन का आखरी दिन

    उज्जैन। जिले में आगामी 25 मार्च से चना, मसूर एवं सरसों की उपज समर्थन मूल्य पर ख्ररीदना शुरु होगी। वहीं आज इसके पंजीयन का आखरी दिन है। पंजीयन की यह प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरु हो गई थी।



    जिले के कृषि विकास उपसंचालक आरपीएस नायक ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार किसान आज 17 मार्च 2025 तक चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन के लिए पंजीयन करा सकते है। जिले में रवी तथा विपणन वर्ष के लिए जिले में चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी समर्थन मूल्य पर आगामी 25 मार्च से शुरु होगी। जो 31 मई तक चलेगी। इस दौरान चना समर्थन मूल्य पर 5650 रूपए, मसूर 6700 रूपए एवं सरसों 5950 रूपए प्रति क्विंटल के भाव से खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान गेंहू फसल की तरह खाद्य विभाग के पोर्टल पर चना, मसूर एवं सरसो फसल का पंजीयन करा सकेंगे, साथ ही गेंहू के उपार्जन नीति अनुसार ही चना, मसूर, सरसों फसल उपार्जन हेतु स्लॉट बुक कर सकेंगे। किसान भाई अपनी नजदीकी सेवा सहकारी समिति में जाकर पंजीयन करा सकेंगे।

    Share:

    लक्ष्य को पाने के लिए एक दिन में 7 करोड़ का राजस्व इट्ठा करना होगा रजिस्ट्रार कार्यालय को

    Mon Mar 17 , 2025
    कहीं सर्वर खराब… कहीं खसरे गायब… अब टारगेट पूरा करने का टेंशन-गर्मी में तो बुरे हाल हो जाते हैं रजिस्ट्री कार्यालय में जिले में 2460 लोकेशन पर गाइड लाइन बढ़ाने के प्रस्ताव मिले उज्जैन।इस बार उज्जैन जिले को 540 करोड़ रुपए के राजस्व वसूली का लक्ष्य मिला था जिसमें से अभी तक लगभग 435 करोड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved