
- कहीं सर्वर खराब… कहीं खसरे गायब… अब टारगेट पूरा करने का टेंशन-गर्मी में तो बुरे हाल हो जाते हैं रजिस्ट्री कार्यालय में
- जिले में 2460 लोकेशन पर गाइड लाइन बढ़ाने के प्रस्ताव मिले
उज्जैन।इस बार उज्जैन जिले को 540 करोड़ रुपए के राजस्व वसूली का लक्ष्य मिला था जिसमें से अभी तक लगभग 435 करोड़ का राजस्व ही जमा हो पाया है पिछले कुछ वर्षों से उज्जैन लक्ष्य से अधिक वसूली करता चला आ रहा है, लेकिन इस बार जिला पिछड़ता नजर आ रहा है। वित्तीय वर्ष की समाप्ति में मात्र 13 दिन शेष है इस अवधि में जिले को 105 करोड़ का राजस्व जमा करना आसान नजर नहीं आ रहा है। एक दिन में लगभग विभाग को 7 करोड़ का राजस्व वसूलना होगा तब नए टारगेट को पूरा किया जा सकेगा।
पूरे प्रदेश में लक्ष्य से ज्यादा राजस्व वसूली करने वाला जिला उज्जैन इस बार पिछड़ सकता है। प्रदेश के प्रतिशत में सबसे ज्यादा हिस्सा उज्जैन से मिले राजस्व का रहता आया है। पिछले 5 सालों के रिकॉर्ड के अनुसार पूरे प्रदेश के राजस्व में उज्जैन जिला शीर्ष 10 जिलों में शामिल रहा है। 13 दिनों में से रंगपंचपी की छुट्टी भी आने वाली है ऐसे में सिर्फ 13 दिन में रजिस्ट्रार कार्यालय को 7 करोड़ से ज्यादा का राजस्व प्रतिदिन वसूलना होगा नहीं तो जिला इस बार पिछड़ जाएगा। जिले में 2460 लोकेशन पर 14.71 प्रतिशत तक प्रॉपर्टी की दरें बढ़ाई जाने के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। जिन्हें जिला मूल्यांकन समिति के समक्ष रखा गया है। उज्जैन शहर व जिले में अब प्रॉपर्टी खरीदना महंगा होगा। जिले में 2460 लोकेशन पर 14.71 प्रतिशत तक प्रॉपर्टी की दरें बढ़ाई जाएंगी। इसके प्रस्ताव उप मूल्यांकन समितियों की ओर से तैयार कर जिला मूल्यांकन समिति के समक्ष रखे गए हैं। उप जिला मूल्यांकन समिति उज्जैन, बडऩगर, महिदपुर, नागदा व खाचरौद, तराना तथा घट्टिया के प्राप्त प्रस्तावों की समीक्षा व विश्लेषण किया है। इसके तहत जिले में करीब 2460 लोकेशन पर दरें बढ़ाई जाना प्रस्तावित की है, जो कुल लोकेशन का लगभग 57 प्रतिशत है। जिले में कुल वृद्धि 14.71 प्रतिशत है, जिसमें शहरी क्षेत्र में 8.31 व ग्रामीण क्षेत्र में 21.11 प्रतिशत है। तहसील उज्जैन में 734 (शहरी 485, ग्रामीण 249), तहसील बडऩगर में 334 (शहरी 56, ग्रामीण 278), तहसील महिदपुर में 406 (शहरी 46, ग्रामीण 360), तहसील नागदा में 235 (शहरी 123, ग्रामीण 112), तहसील खाचरौद में 264 (शहरी 94, ग्रामीण 170), तहसील तराना में 316 (शहरी 114, ग्रामीण 202) एवं तहसील घट्टिया में 170 लोकेशन में वृद्धि प्रस्तावित की गई है। उज्जैन तहसील के अंतर्गत लगभग 370 लोकेशन में 11-20 प्रतिशत, 176 लोकेशन 21-30 में, 122 लोकेशन 31-40, 33 लोकेशन में 41-50 एवं 30 लोकेशन में 51-100 प्रतिशत की वृद्धि अनुमोदित की गई है। प्रस्तावित दरों को जिला मूल्यांकन समिति से केंद्रीय मूल्यांकन समिति भोपाल भेजा जाएगा। यहां से स्वीकृति होने के बाद 1 अप्रैल-2025 से नई दरें लागू कर दी जाएगी। सुझाव और आपत्ति 20 मार्च तक पेश कर सकेंगे बाजार मूल्य मार्गदर्शक सिद्धांतों का बनाया जाना व उनका पुनरीक्षण नियम-2018 के तहत तैयार की गई बाजार मूल्य की गाइड लाइन वर्ष 2025-26 की अंंतिम दरें आम लोगों के सुझावों के लिए जिला पंजीयक एवं संबंधित उप पंजीयक कार्यालय में अवलोकनार्थ रखी है।