भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

खंगाली जा रही हैं पुरुषोत्तम के भ्रष्टाचार की फाइलें!

  • आज हो सकते हैं सस्पेंड… जबरिया रिटायर करने की तैयारी

भोपाल। अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटने वाले मप्र के स्पेशल डीजीपी पुरुषोत्तम शर्मा के कथित भ्रष्टाचारों की फाइलें खंगाली जा रही है। यह भी खबर आ रही है कि राज्य सरकार आज शाम तक शर्मा को निलंबित कर सकती है। शर्मा के कंपलसरी रिटायरमेंट का प्रस्ताव भी भारत सरकार को भेजा जा सकता है। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस मामले में काफी नाराज हैं। इधर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है। आयोग ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शर्मा के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की अनुशंसा की है। बेशक पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी प्रिया शर्मा ने अपने साथ हुई घरेलू हिंसा की शिकायत अभी तक थाने में दर्ज नहीं कराई है। लेकिन इस घटना के दो वीडियो वायरल होने के बाद सरकार ने पुरुषोत्तम शर्मा को पहले तो संचालक अभियोजन के पद से हटाकर गृह विभाग में अटेच किया और कुछ देर बाद इस पूरी घटना पर स्पष्टीकरण मांगने उन्हें नोटिस जारी किया गया है। आज शाम साढ़े 5 बजे तक शर्मा को अपना जवाब देना है अन्यथा राज्य सरकार उनके खिलाफ एकतरफा कार्रवाई करेगी। सूत्रों के अनुसार पुरुषोत्तम शर्मा को निलंबित करने की तैयारी हो गई है।

खंगाली जा रही फाइलें
सूत्रों के अनुसार ईओडब्ल्यू, पुलिस मुख्यालय और लोकायुक्त में पुरुषोत्तम शर्मा के कथित भ्रष्टाचारों की फाइलें खंगाली जा रही हैं। पीटीआरआई के पांच करोड़ रुपए एससीआरबी में ट्रांसफर कर फर्जी कंपनियों के नाम निकालने के मामले में उनकी गंभीर शिकायत फिर से शुरू करने की तैयारी है। यह चौंकाने वाली जानकारी है कि प्रदेश के तत्कालीन डीजीपी नंदन दुबे ने पांच करोड़ की हेराफेरी के मामले में शर्मा के खिलाफ जांच करने के लिए जीएडी और लोकायुक्त को पत्र लिखे थे। यह जांच ईओडब्ल्यू में जाकर फाईल हो गई थी। शर्मा की अनुपातहीन संपत्ति की शिकायतों को भी खंगाला जा रहा है। ग्वालियर में डीआईजी एसएएफ रहते अपने दोनों भाईयों को चार-चार सुरक्षा गार्ड देने की शिकायत को भी वापिस निकाला जा रहा है। शर्मा परिवार के व्यवसायों की भी जानकारी एकत्रित हो रही है। भोपाल के अल्कापुरी में बने उनके विशाल भवन के साथ लगी सरकारी भूमि पर कब्जे का मामला भी चर्चा में आ गया है।

महिला सामने आई
27 सितंबर को पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी प्रिया शर्मा ने जिस महिला फ्लेट में शर्मा को रंगे हाथ पकड़ा था वह महिला सोमवार को थाने पहुंच गई है। महिला ने प्रिया शर्मा और उनके बेटे के खिलाफ एक शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि शर्मा उनके लिए पिता तुल्य हैं। प्रिया और उनके बेटे ने गलत तरीके से वीडियो बनाकर उसे वायरल कर छवि खराब करने की कोशिश की है। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

राष्ट्रीय महिला आयोग सक्रिय
इस पूरे मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग भी सक्रिय हो गया है। आयोग के अध्यक्ष राखी शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की है। यह भी खबर है कि राष्ट्रीय महिला आयोग भोपाल आकर इस प्रकरण की जांच कर सकता है।

Share:

Next Post

लीक होने से ऐसे बचाए अपने पर्सनल Whatsapp चैट्स

Tue Sep 29 , 2020
नई दिल्ली। मेसेजिंग सर्विस वॉट्सऐप पर यूजर्स के पर्सनल मेसेज पूरी तरह सेफ रहें इसके लिए कंपनी कई सिक्यॉरिटी लेयर देती है। इसके बावजूद कुछ यूजर्स की लापरवाही की वजह से उनके पर्सनल मेसेज लीक हो जाते हैं और ऐप पर मिलने वाला एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन भी ऐसी स्थिति में उनके काम नहीं आता। कुछ जरूरी […]