टेक्‍नोलॉजी देश

लीक होने से ऐसे बचाए अपने पर्सनल Whatsapp चैट्स


नई दिल्ली। मेसेजिंग सर्विस वॉट्सऐप पर यूजर्स के पर्सनल मेसेज पूरी तरह सेफ रहें इसके लिए कंपनी कई सिक्यॉरिटी लेयर देती है। इसके बावजूद कुछ यूजर्स की लापरवाही की वजह से उनके पर्सनल मेसेज लीक हो जाते हैं और ऐप पर मिलने वाला एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन भी ऐसी स्थिति में उनके काम नहीं आता। कुछ जरूरी बातें आपको भी पता होनी चाहिए।

मेसेजिंग प्लैटफॉर्म वॉट्सऐप पर ढेर सारे यूजर्स रोज चैटिंग करते हैं लेकिन इसके मेसेज लीक भी हो सकते हैं। भले ही ऐप में एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन मिलता हो लेकिन जरा सी लापरवाही के चलते आपके वॉट्सऐप मेसेज कोई और पढ़ सकता है। वॉट्सऐप पर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन करने और फिंगरप्रिंट लॉक लगाकर रखने जैसे काम आपको फौरन कर लेने चाहिए। इसके अलावा 7 बातें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है, जिससे पर्सनल चैट्स सिक्यॉर रह सकें।

मेसेजिंग ऐप पर पुराने मेसेजेस रिस्टोर करने का सबसे आसान तरीका चैट्स बैकअप होता है। हालांकि, इससे जुड़ी एक बुरी बात यह है कि वॉट्सऐप चैट बैकअप पूरी तरह सेफ नहीं रहते। वॉट्सऐप केवल अपने प्लैटफॉर्म पर ही एनक्रिप्शन यूजर्स को देता है। गूगल ड्राइव या iCloud पर स्टोर वॉट्सऐप चैट बैकअप एनक्रिप्टेड नहीं रह जाता और उनसे मेसेज तक पहुंचा जा सकता है।
ऐप पर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन करना बेहतर होता है, इसके बाद 6 अंकों का पिन सेट हो जाता है, जिसकी मदद से अकाउंट में दोबारा या किसी और डिवाइस पर लॉग-इन किया जा सकता है। अगर कोई हैकर फोन या SIM को क्लोन करने की कोशिश करे तब भी बिना इस पिन के आपके अकाउंट तक नहीं पहुंचा जा सकता।

पिन सेट करने के साथ ही वॉट्सऐप यूजर से उसका ईमेल अड्रेस भी मांगता है, जिससे 2FA पिन भूलने पर अकाउंट ऐक्सेस किया जा सके। हालांकि, गलत ईमेल आईडी डालने पर आपका अकाउंट लॉक भी हो सकता है और पिन भूलने पर आप शायद ही अकाउंट रीस्टोर कर पाएं।
किसी स्थिति में अगर आप वॉट्सऐप चैट्स को ईमेल आईडी पर भेजकर सेफ रखना चाहते हैं, तो ध्यान रहे कि ऐप पर मिलने वाला एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन खत्म हो जाता है। यानी कि कोई थर्ड पार्टी आपके चैट्स पढ़ सकती है।

किसी भी मेमोरी कार्ड या फिर पेन ड्राइव की मदद से एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में वॉट्सऐप चैट बैकअप्स का डेटाबेस शेयर किया जा सकता है। फोन के वॉट्सऐप फोल्डर में मौजूद फाइल्स आप कहीं भी कॉपी-पेस्ट कर सकते हैं और स्टोर कर सकते हैं। अगर आप अपने चैट बैकअप्स को फोन से डिलीट करना चाहते हैं तो ऐसा आसानी से किया जा सकता है और ऐप में आपके चैट्स डिलीट नहीं होंगे। आप वॉट्सऐप फोल्डर में जाकर Database पर टैप कर इसे डिलीट कर सकते हैं। इसके अलावा डेस्कटॉप पर गूगल ड्राइव में जाकर ड्राइव से भी बैकअप कैंसल किया जा सकता है।

अगर आप iPhone से ऐंड्रॉयड पर स्विच करना चाहते हैं तो अपने पुराने वॉट्सऐप चैट्स के बारे में भूल जाइए। वॉट्सऐप ऑफिशली चैट बैकअप ट्रांसफर को iPhone और ऐंड्रॉयड में सपॉर्ट नहीं करता। कई थर्ड पार्टी ऐप्स और टूल्स ऐसा करने का दावा करते हैं लेकिन ज्यादातर काम नहीं आते।

Share:

Next Post

साप्ताहिक कॉलम: सुनी सुनाई... रवीन्द्र जैन

Tue Sep 29 , 2020
चर्चा में एक वीडियो उपचुनाव से पहले ग्वालियर चंबल संभाग में एक वीडियो की जबर्दस्त चर्चा है। बताते हैं कि सिंधिया समर्थक एक पूर्व महिला विधायक का यह वीडियो 2018 विधानसभा चुनाव के समय का है। कांग्रेस के टिकट मिलते ही यह महिला पार्टी के एक वरिष्ठ नेता से मदद मांगने पहुंची थीं। नेता के […]