विदेश

पुतिन का दावा, Ukraine के खिलाफ संघर्ष में Russia की ही होगी विजय

मॉस्को (Moscow)। रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के बीच चल रहे संघर्ष का अभी तक कोई अंत नहीं दिख रहा है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) भी यूक्रेन को लेकर कोई ढिलाई बरतने (unwilling to compromise) को तैयार नहीं है। व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को कहा कि उन्हें इसमें कोई संदेह नहीं है कि मास्को यूक्रेन में विजयी होगा। लगभग एक साल होने को आया है रूस पूरी तरह से यूक्रेन को हरा नहीं पाया है।

जीत की गारंटी
सेंट पीटर्सबर्ग में वायु रक्षा प्रणाली बनाने वाले एक कारखाने के दौरे के दौरान पुतिन ने कहा कि उन्हें इसमें कोई संदेह नहीं है कि रूस संघर्ष में विजयी होगा और जीत की गारंटी है। आगे कहा कि रूसी लोगों की एकता और एकजुटता, हमारे सेना के मनोबल को बढ़ा रही है।


अधिकारियों ने एक जांच शुरू की है
यह बयान ऐसे समय में आया है जब यूक्रेन एक घातक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अपने गृहमंत्री की मौत हो गई। यूक्रेन की राजधानी कीव के पास ब्रोवैरी में यूक्रेनी सरकार का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलिकॉप्टर में मौजूद सभी 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में यूक्रेन के गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिरस्कि, उप गृह मंत्री येव्हेन येनिन व यूरी लुबकोविच शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने दुर्घटना को एक त्रासदी कहा और अधिकारियों ने एक जांच शुरू की है।

यूक्रेन की राज्य आपातकालीन सेवा ने कहा कि ब्रोवेरी शहर में बुधवार को हुई इस घटना में मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है और 25 अन्य घायल हो गए। 42 वर्षीय मोनास्टिरस्की यूक्रेनी पुलिस और अन्य आपातकालीन सेवाओं के प्रभारी थे। यूक्रेन के प्रधान मंत्री डेनिस शमीहाल ने कहा कि राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख इहोर क्लेमेनको को कार्यवाहक गृह मंत्री नियुक्त किया गया है।

जेलेंस्की बोले- यूक्रेन के लिए अपूरणीय क्षति
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा, यूक्रेन के लिए यह अपूरणीय क्षति है। डेनिस मोनास्टिरस्कि एक सच्चे देशभक्त थे। यूक्रेनी पुलिस के राष्ट्रीय प्रमुख इहोर क्लिमेंको ने कहा कि अभी जांच की जा रही है कि यह हादसा था या हमला।

Share:

Next Post

Corona के बाद भी स्कूलों में बढ़ी विद्यार्थियों की संख्या, नामांकन दर 98.4% पहुंची

Thu Jan 19 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। कोरोनाकाल (Corona period) के बाद स्कूलों में दाखिला (admission in schools) लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या में लगातार इजाफा (Continuous increase number of students) हो रहा है। इस दौरान 6 से 14 साल के ज्यादा विद्यार्थी स्कूलों से जुड़े। नामांकन दर 2018 के 97.2 फीसदी से बढ़कर 2022 में 98.4 फीसदी […]