img-fluid

‘क्वांटिटी से क्वालिटी बेहतर है…,’ बागेश्वर धाम सरकार ने क्यों कही ये बड़ी बात

December 05, 2024

शिवपुरी: विश्व विख्यात बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मध्य प्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) जिले में बच्चों की संख्या (Number of Children) को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने मीडिया के एक सवाल में कहा कि बच्चों की संख्या कोई महत्वपूर्ण नहीं है. क्वांटिटी (Quantity) से क्वालिटी (Quality) बेहतर है. भले ही बच्चा एक हो, पर कट्टर हिंदू हो. हालांकि, बाद में उन्होंने अपने बयान में यह भी जोड़ा कि परिवार का विखंडन होने से बचाने के लिए कम से कम तीन-चार बच्चे जरूरी हैं. क्योंकि, बच्चे कम होने से न चाचा का सुख मिल रहा, न बुआ का और ना मौसी का.


पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने कहा कि हिंदू परिवारों में कम बच्चे का जो चलन बढ़ता जा रहा है वह न सिर्फ हिंदू संख्या को लेकर दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि कुटुंब प्रणाली को भी खत्म करता नजर आ रहा है. इस तरह पंडित शास्त्री ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान का समर्थन किया. भागवत ने भी हाल ही में हिंदुओं के कम बच्चों को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि हिंदुओं को कम से कम तीन बच्चे करने चाहिए. बता दें, पंडित धीरेंद्र शास्त्री 2 दिसंबर से करेरा में भागवत कथा कर रहे हैं. इस कथा के लिए यहां बड़े इंतजाम किए गए हैं.

Share:

पिछले साल 6 करोड़ वसूलने वाली ट्रैफिक पुलिस इस साल तीन करोड़ भी वसूल नहीं पाई

Thu Dec 5 , 2024
– स्कूल बसों, वैन पर भी कार्रवाई के मामले में सुस्त रहा इस साल विभाग – पिछले साल के मुकाबले इस साल बिना हेलमेट के 11 हजार कम चालान इंदौर, नासेरा मंसूरी। इंदौर यातायात विभाग पिछले साल के मुकाबले चालानी कार्रवाई और समन शुल्क वसूलने के मामले में पीछे रह गया है। अघोषित रूप से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved