इंदौर न्यूज़ (Indore News)

गुड्डू की अस्पताल से छुट्टी 10 दिन रहेंगे क्वारेंटाइन


किसी प्रकार की राजनीतिक गतिविधि में भाग नहीं लेंगे और न ही बैठक करेंगे
इंदौर।  कांग्रेस नेता प्रेमचंद गुड्डू कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पिछले 14 दिनों से बाम्बे अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करवा रहे थे। कल उनकी दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी कर दी गई।
गुड्डू सांवेर उपचुनाव में कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी के रूप में लगभग तय हैं। वे लगातार सांवेर के दौरे कर रहे थे, लेकिन पिछले दिनों हुए कोविड टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्हें बाम्बे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया था। इसके बाद उनके साथ रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव भी पॉजिटिव आ गए थे, जो घर पर इलाज करा रहे हैं। कल शाम गुड्डू को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। गुड्डू की दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। डॉक्टरों ने उन्हें 10 दिन होम क्वारेंटाइन होने की सलाह दी है। गुड्डू ने कहा कि वे किसी भी राजनीतिक गतिविधि में भाग नहीं लेंगे। उन्होंने समर्थकों से भी कहा है कि कोरोना गाइड लाइन का पालन करें।

Share:

Next Post

आरक्षण पर भ्रम न फैलाएं, 8 महीने तक कोर्ट में जवाब तक नहीं दिया

Sun Aug 2 , 2020
ओबीसी आरक्षण पर शिवराज का कमलनाथ को करारा जवाब भोपाल। प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देने के मुद्दे को फिर से भुनाने की तैयारी में है, लेकिन इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तीखा हमला बोला है। शिवराज ने कमलनाथ के पत्र […]