खेल

रोहित शर्मा की कप्तानी पर उठे सवाल, फैंस ने हिटमैन की गिनाई 5 गलतियां

नई दिल्ली: भारतीय टीम में एक से एक दिग्गज टी20 क्रिकेट प्लेयर्स हैं. आईपीएल के चलते पिछले दशक में टीम इंडिया को टी20 के कई बेहतरीन प्लेयर मिले हैं. इन सभी खिलाड़ियों की सोशल मीडिया पर फैन बेस भी तगड़ी है. इसलिए अक्सर जब भी कोई खिलाड़ी टीम इंडिया या प्लेइंग 11 में शामिल नहीं होता तो उनके समर्थक कप्तान को जरूर निशाने पर लेते हैं. एशिया कप में लगातार दो हार पर अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को फैंस की खरी-खोटी सुनने को मिल रही है.

एशिया कप के शुरुआती दो मुकाबलों में दिनेश कार्तिक खेले लेकिन उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. टीम इंडिया ने बतौर विकेटकीपर सुपर फोर में दिनेश कार्तिक पर ऋषभ पंत को तरजीह दी. पंत पाकिस्तान के खिलाफ गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए. वह 12 गेंदों में 14 रन ही बना सके. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने अच्छी शुरुआत की. उन्हें पारी के अंत तक टिककर खेलने की जरूरत थी. लेकिन वह 13 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हो गए. अब फैंस रोहित शर्मा से पूछ रहे हैं कि दिनेश कार्तिक जैसे शानदार फिनिशर को बेंच पर क्यों बैठाया.

टी20 वर्ल्ड 2022 के लिए अब बेहद कम समय बचा है. हालांकि, टीम प्रबंधन अब तक तय नहीं कर सका है कि किस नंबर पर कौन सा बल्लेबाज खेलेगा. श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा के आउट होने के बाद पहले से तय नहीं था कि 5वें नंबर पर कौन उतरेगा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें रोहित के आउट होने पर हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत दोनों मैदान पर जाने के लिए तैयार थे. लेकिन टीम प्रबंधन ने आखिर में हार्दिक को मैदान पर जाने का इशारा किया.


दीपक हुडा टीम में बतौर विशेषज्ञ बल्लेबाज खेले या ऑलराउंडर, यह पता नहीं चल पाया. दिनेश कार्तिक की जगह सुपर फोर के दोनों मुकाबलों में दीपक हुडा को खिलाया गया. लेकिन रोहित शर्मा ने दोनों मैचों में भी एक बार भी हुडा को गेंद नहीं थमाई. सिर्फ 5 गेंदबाजों से ही काम चलाया. हुडा बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सके. कार्तिक की जगह हुडा को भी खिलाने पर फैंस रोहित से नाराज हैं.

पहले तीन मुकाबलों में रविचंद्रन अश्विन को मौका नहीं मिला था. उन्हें श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग 11 में मौका मिला लेकिन गेंदबाजी के लिए युजवेंद्र चहल के बाद लाया गया. अश्विन पावरप्ले में अपनी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. हालांकि, रोहित ने पहले 6 ओवर में चौथे गेंदबाज के रूप में चहल पर भरोसा जताया. चहल पावरप्ले का छठा ओवर डालने और जब विकेट की जरूरत थी तो 12 रन दे डाले.

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में लगातार बदलाव भी फैंस की समझ से बाहर हैं. रवि बिश्नोई ने पाकिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट चटकाया था. उन्होंने बाबर आजम का महत्वपूर्ण विकेट निकाला. लेकिन उन्हें श्रीलंका के खिलाफ ड्रॉप कर दिया गया. इस साल टी20 में बिश्नोई अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. अर्शदीप सिंह आखिरी ओवर में कप्तान रोहित शर्मा से कुछ कहना चाह रहे थे लेकिन रोहित ने उन्हें इग्नोर कर दिया. इसका वीडियो क्लिप वायरल होने पर कुछ फैंस रोहित शर्मा से नाराजगी जता रहे हैं.

Share:

Next Post

राजपथ का नाम बदलकर किया गया कर्तव्य पथ, NDMC की बैठक में प्रस्ताव पर लगी मुहर

Wed Sep 7 , 2022
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट तक की सड़क को अब कर्तव्य पथ के नाम से ही जाना जाएगा. नयी दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) की बुधवार को हुई एक विशेष बैठक में इसका नाम राजपथ से बदलकर कर्तव्य पथ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई. एनडीएमसी […]