आचंलिक

नफरत छोड़ो भारत जोड़ो यात्रा सकारात्मक प्रभाव पड़ा

आष्टा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3500 किलोमीटर की पैदल यात्रा की जा रही है इस यात्रा का मकसद देश के कुछ राजनीति लोग जो धर्म जाति के नाम पर देश को बांटने का प्रयास कर रहे हैं, उन्हीं को जवाब देने की दृष्टि से कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी द्वारा देश को जोडऩे के लिए भारत जोड़ो यात्रा की जा रही है। जिसका मुख्य स्लोगन नफरत छोड़ों भारत जोड़ो है, निश्चित इस यात्रा सकारात्मक प्रभाव पड़ा है और जो लोग धर्म और जाति की राजनीति करते हैं उनके माथे पर शिकन नजर आ रही है राहुल गांधी जी की यात्रा जो कि मध्य प्रदेश में प्रवेश कर चुकी है यात्रा 26 तारीख को मऊ में आ रही है राहुल गांधी की यात्रा के समर्थन में प्रदेश में कई उप यात्रा निकाली जा रही है इसी श्रृंखला में कांग्रेस नेता श्री महेंद्र चौहान जी के नेतृत्व में भोपाल से पैदल चलकर सांवेर पहुंचकर यात्रा को समर्थन देगी यह यात्रा आज आष्टा में पहुंची इसका आष्टा कांग्रेश जनों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।



नए बस स्टैंड पर एजाज उर रहमान भैया एमपी अलीपुर में खेल प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गन फैजउद्दीन राजकुमार मालवीय तौसीफ उद्दीन द्वारा स्वागत किया गया उसके उपरांत वरिष्ठ कांग्रेस नेता मध्य प्रदेश परिवहन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष हिफजुररहमान भैया मियाजिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री इदरीस मंसूरी एवं साथियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया और यात्रियों को फल खिलाकर उनका स्वागत किया गया इसके उपरांत यात्रा मार्गो से होती हुई। इस यात्रा में मुख्य रूप से बल बहादुर ठाकुर पूर्व जनपद अध्यक्ष कैलाश परमार पूर्व नगर पालिका अध्यक्षगुलाब बाई ठाकुर जि़ला महिला कोंग्रेस अध्यक्ष बापुलाल मालवीय रशीद भाई डॉ हेमंत वर्मा एचआर परमार मीना सिंघी, जितेन सिंह शोभा खेड़ी, शोभाल सिंह ठाकुर, विनीत सिंघी, नरेंद्र भाटी, शैलेंद्र ठाकुर, मसूद खान, सुनील कटारा ठाकुर ठाकुर, प्रसाद गोरे मियां, घनश्याम जांगड़ा, कृपाल मालवीय मुजफर भाई श मी ट्रांसपोट समिद खा उपस्थित रहें।

Share:

Next Post

5 मकानों के ताले चटके, गस्त पर सवालिया निशान, जुआ-सट्टा के अलावा नशे का व्यापार

Sun Nov 27 , 2022
फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद, पुलिस के पस्त गुना। जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस के ढुलमुल लापरवाही पूर्वक रवैए के चलते अपराधियों गुंडे बदमाशों के हौसले बुलंदी पर बने हुए हैं पुलिस की नजरों में धूल झोंक कर गुंडे बदमाश जुआ सट्टा चला रहे हैं, वहीं नशे का व्यापार भी […]