• img-fluid

    ‘झूठ बोले कौवा काटे’, राघव चड्ढा को चोंच मार गया कौआ, बीजेपी ने यूं कसा तंज

  • July 26, 2023

    नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को संसद परिसर में एक कौआ चोंच मार गया। वे मानसून सत्र में भाग लेने के लिए संसद भवन पहुंचे थे। इस पूरी घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। इस तस्वीर में साफ तौर पर दिख रहा है कि किस तरह से कौवे ने उनके ऊपर हमला किया और वे उससे बचने की कोशिश करते हुए भी दिख रहे हैं।

    आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया- बीजेपी
    सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के वायरल होने के बाद बीजेपी ने भी इस तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए राघव चड्ढा पर तंज कसा। दिल्ली बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए यह लिखा गया कि ‘झूठ बोले कौवा काटे, आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया कौवे ने झूठे को काटा !’


    हंस चुगेगा दाना… कौआ मोती खाएगा..
    बीजेपी के ट्विटर हैंडल पर इस ट्वीट को 12 हजार लोगों ने लाइक किया जबकि 2977 लोगों ने रीट्वीट किया है। वहीं इसपर लोगों के ढेर सारे कमेंट आए हैं। ‘रामचन्द्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा, हंस चुगेगा दाना दुनका और कौवा मोती खाएगा’आज तक सिर्फ़ सुना था, आज देख भी लिया… एक यूजर ने लिखा ‘अब ये लोग बोलेंगे ये कौवा भी मोदी जी भेजे हैं।

    मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू करे सरकार-चड्ढा
    राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी के बेहद मुखर सांसद हैं। मणिपुर के मुद्दे पर उन्होंने राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है। उनका कहना है कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो गई है। वहीं दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण से संबंधित केंद्र सरकार के अध्यादेश की जगह लेने वाले विधेयक का भी वे विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस विधेयक को संसद के उच्च सदन में पेश करने की अनुमति नहीं दी जाए।

    Share:

    सीमा शुल्क विभाग के चार अधिकारी यूपी में टमाटर घोटाले के मामले में निलंबित

    Wed Jul 26 , 2023
    लखनऊ । यूपी में (In UP) टमाटर घोटाले के मामले में (In connection with the Tomato Scam) सीमा शुल्क विभाग (Customs Department) के चार अधिकारियों (Four Officials) को निलंबित कर दिया गया (Suspended) । नेपाल से भारत में तस्करी कर लाए जा रहे तीन टन टमाटरों को महराजगंज पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) द्वारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved