• img-fluid

    वाशिंगटन डीसी से राहुल का BJP पर हमला, बोले-‘हमने देश में आक्रामक राजनीति देखी जो लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला करती है…’

  • September 11, 2024

    वाशिंगटन डीसी. कांग्रेस नेता (Congress leader) और लोकसभा (Lok Sabha) में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार देर रात वाशिंगटन डीसी (Washington DC) में बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, भारत में कांग्रेस और हमारे सहयोगियों के बीच बीजेपी और आरएसएस (RSS) के साथ एक वैचारिक युद्ध हो रहा है. ये भारत के दो पूरी तरह से अलग दृष्टिकोण हैं. हम एक बहुलवादी दृष्टिकोण में विश्वास करते हैं, एक ऐसा नजरिया जहां हर किसी को फलने-फूलने का अधिकार हो. इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि, 2014 के बाद भारतीय राजनीति में बड़ा बदलाव आया है. “हमने एक ऐसी आक्रामक राजनीति देखी, जो हमारे लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला करती है.

    क्या बोले राहुल गांधी?

    “लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होना मेरे पहले के कार्यों का ही विस्तार है. भारत में कांग्रेस और हमारे सहयोगियों के बीच बीजेपी और आरएसएस के साथ एक वैचारिक युद्ध हो रहा है. ये भारत के दो पूरी तरह से अलग दृष्टिकोण हैं. हम एक बहुलवादी दृष्टिकोण में विश्वास करते हैं, एक ऐसा नजरिया जहां हर किसी को फलने-फूलने का अधिकार हो.

    सभी कल्पनाओं को विकसित होने का मिलना चाहिए मौका
    भारत में सभी कल्पनाओं को स्वतंत्र रूप से विकसित होने का मौका मिलना चाहिए, जहां आपको इस आधार पर प्रताड़ित नहीं किया जाता कि आप किस धर्म को मानते हैं, किस समुदाय से आते हैं या कौन सी भाषा बोलते हैं. दूसरी ओर, एक कठोर और केंद्रीकृत दृष्टिकोण है. यही परिदृश्य है, और हम इस परिदृश्य पर लड़ते हैं. भारत के संस्थानों की रक्षा करते हैं, कमजोर वर्गों की रक्षा करते हैं, निचली जातियों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और गरीब लोगों की रक्षा करते हैं.

    मैंने लोगों की आवाज बनने की कोशिश की, राहुल गांधी
    यात्रा के बाद, मैंने जितने लोगों की आवाज बन सकूं, बनने का प्रयास किया. इसके लिए आपको यह समझना होता है कि वास्तव में क्या हो रहा है. आपको कृषि जगत, वहां हो रहे संघर्षों, वित्तीय प्रणाली, और कर प्रणाली में गहराई से जाना पड़ता है. आपको लोगों से बात करनी पड़ती है, और फिर गहराई से उनकी बातों को समझकर, एक व्यापक स्तर पर दृष्टिकोण प्रस्तुत करना होता है. इंडिया गठबंधन की देश के लिए दृष्टि बीजेपी की केंद्रीकृत और एकाधिकारवादी दृष्टि से पूरी तरह अलग होने वाली है

    2014 के बाद से भारतीय राजनीति में आया है बड़ा बदलाव
    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा को एक परिवर्तन नहीं, बल्कि एक सफर बताया. उन्होंने कहा कि 2014 के बाद भारतीय राजनीति में बड़ा बदलाव आया है. वाशिंगटन डीसी में उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि, “हमने एक ऐसी आक्रामक राजनीति देखी, जो हमारे लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला करती है. यह एक कठिन लड़ाई है, लेकिन एक अच्छी लड़ाई भी रही है. व्यक्तिगत रूप से भी काफी कुछ बदला है.”

    भाजपा और आरएसएस से अलग है कांग्रेस का नजरिया
    उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों की भारत के लिए जो दृष्टि है, वह भाजपा और आरएसएस से अलग है. “हम बहुलतावाद में विश्वास करते हैं, जहां सभी समुदायों को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है, जबकि भाजपा और आरएसएस का दृष्टिकोण अधिक कठोर है. भारत का 90% हिस्सा आदिवासी, पिछड़ी जाति, दलित और अल्पसंख्यकों का है, लेकिन समस्या उनकी भागीदारी की है. मीडिया, कॉरपोरेट या सरकार में उनकी उपस्थिति काफी कम है. देश को एक अल्पसंख्यक समूह नियंत्रित कर रहा है.”

    राहुल गांधी ने यह भी कहा कि उनके और इंडिया गठबंधन के लिए सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह है कि “क्या हम निष्पक्ष हैं?”

    कर्नाटक को लेकर क्या बोले राहुल गांधी?
    उनसे पूछा गया कि कर्नाटक में जहां आपकी सरकार है, आपने इस समस्या का समाधान कैसे किया है, इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि, “भारत जैसे देश के लिए हम सेवा क्षेत्र के बजाय विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देने पर जोर दे रहे हैं. यहां उत्पादन को प्रोत्साहित करने का एक बड़ा अवसर है, लेकिन हम चीन का मॉडल नहीं अपना सकते क्योंकि वह लोकतांत्रिक नहीं है. कर्नाटक और तेलंगाना में हमारी सरकार है, और हम विकेंद्रीकृत उत्पादन प्रणालियों को बढ़ावा देने पर काम कर रहे हैं.”

    Share:

    हरियाणा में BJP की दूसरी लिस्‍ट जारी, कई मंत्रियों के कटे टिकट; बड़े बदलाव के संकेत

    Wed Sep 11 , 2024
    नई दिल्‍ली । भाजपा (BJP)ने हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections)के लिए जारी दूसरी सूची में 21 उम्मीदवारों की घोषणा(Declaration of candidates) की है। इस सूची में कई बड़े बदलाव(Many big changes) किए गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, दो मंत्री सीमा त्रिखा और बनवारी लाल समेत सात विधायकों के टिकट काट दिए हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved