बड़ी खबर

राहुल गांधी को फिर मिला 12 तुगलक लेन वाला बंगला, संसद सदस्यता बहाल होने के बाद फैसला

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने के एक दिन बाद यानी मंगलवार (8 अगस्त) को उनको पुराना सरकारी बंगला आवंटित हो गया है. हाउसिंग कमेटी ने उन्हें 12 तुगलक लेने वाला बंगला वापस दे दिया है.

सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम से जुड़े मानहानि मामले में उनकी दोषसिद्दि पर शुक्रवार (4 अगस्त) को रोक लगा दी थी. इसी के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी गई. इसके बाद उन्हें फिर से बंगला मिला है.


राहुल गांधी को मोदी उपनाम मामले में गुजरात की एक कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद केंद्र सरकार ने उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी थी. फिर उनका सरकारी बंगला वापिस ले लिया था. इसके बाद राहुल गांधी हाई कोर्ट पहुंचे लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली. आखिर में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को राहत दी.

Share:

Next Post

नपा के अतिक्रमण अमले ने अवरूद्ध मार्ग से हटाया बोर्ड, की सख्त कार्यवाही

Tue Aug 8 , 2023
धमकी देने वाले का भी बोर्ड नपा अमले ने किया जप्त आष्टा। नगरपालिका द्वारा पूर्व में तीन बार नगर में मुनादी करवा दी गई थी कि जिन दुकानदारों ने आम रास्ते पर दुकान का बोर्ड या सामग्री रखकर आवागमन को अवरूद्ध कर दिया है, वे अपने बोर्ड, सामग्री अपनी दुकान की सीमा में रखें अन्यथा […]