देश

‘राहुल गांधी मूर्ख हैं.. फर्जी ज्योतिषी हैं’, बिजली संकट पर तेज हुई जुबानी जंग

नई दिल्ली: देश में बिजली संकट पर जारी बहस के बीच भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग तेज हो गई है. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राहुल गांधी की टिप्पणी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी फर्जी ज्योतिषी हैं, और मूर्ख हैं.’ कोयले की कमी के बीच राज्यों में बिजली की तेजी से बढ़ती मांग के केंद्र पर बढ़ते दबाव के बीच केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राहुल पर यह हमला बोला है.

‘राहुल गांधी फर्जी ज्योतिषी बन गए हैं’
प्रह्लाद जोशी ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा कि राहुल गांधी इन दिनों फर्जी ज्योतिषी बन गए हैं. देश में कोयले की कमी के कारण क्या होने वाला है, यह बताने के बजाय उन्हें देश को बताना चाहिए कि उनकी सरकार के दौरान कितना बड़ा कोयला घोटाला हुआ और इस धोखाधड़ी के कारण देश को कितना नुकसान हुआ.

जोशी ने राहुल गांधी को बताया मूर्ख
कड़े शब्दों में सरकार का बचाव करते हुए जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार कोयले का उत्पादन बढ़ाने के लिए कदम उठा रही है. उन्होंने दावा किया कि वित्त वर्ष 2021-22 में भारत का कोयला उत्पादन 777 टन से बढ़कर 818 टन हो गया है. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2013-2014 में जब कांग्रेस सत्ता में थी तब कोयला उत्पादन सिर्फ 566 मीट्रिक टन था. उन्होंने कहा, ‘लेकिन राहुल गांधी इन आंकड़ों को नहीं समझते क्योंकि वह मूर्ख हैं. अगर उन्हें भविष्यवाणियां करने का इतना शौक है, तो उन्हें कम से कम एक बार अपनी ही पार्टी का भविष्य बता देना चाहिए.’


जानें राहुल गांधी ने क्या कहा था
बता दें कि राहुल गांधी ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा था कि मोदी सरकार को ‘घृणा के बुलडोजर’ के बजाय बिजली संयंत्रों को चलाने पर अधिक ध्यान देना चाहिए. कोयले और बिजली संकट ने पूरे देश में तबाही मचा दी है.

सीएम भूपेश बघेल ने भी बोला हमला
इस बीच, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पर्याप्त कोयला उपलब्ध कराना केंद्र की जिम्मेदारी है. बघेल ने शुक्रवार को मीडियाकर्मियों से कहा, ‘यह सुनिश्चित करना भारत सरकार की जिम्मेदारी है कि देश भर के बिजली संयंत्रों और उद्योगों को पर्याप्त मात्रा में कोयले की आपूर्ति की जा रही है.’ उन्होंने कहा था कि अगर (कोयले की) कमी नहीं है, तो यात्री ट्रेन सेवाएं क्यों बंद कर दी गईं? छत्तीसगढ़ से 23 मालगाड़ियों को रद्द कर दिया गया, फिर जब मैंने रेल मंत्री से बात की, तो 6 ट्रेनें शुरू की गईं.

सिब्बल ने कोयला घोटाले का जिक्र किया
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि कोयले की कमी की समस्या की जड़ कोयला घोटाले के आरोपों में है. इस बिजली संकट की उत्पत्ति तब हुई जब भाजपा और सीएजी ने एक रिपोर्ट दी कि कांग्रेस सरकार के दौरान कोयला ब्लॉक गलत तरीके से आवंटित किए गए थे और सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें रद्द कर दिया. उन्होंने फिर से नीलामी की और कीमतों में वृद्धि के कारण इसे पूरा किया जाना बाकी है.

अखिलेश यादव ने भाजपा पर बोला हमला
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उसे इसके कारणों को सूचीबद्ध करने के बजाय समस्या का समाधान करना चाहिए. उन्होंने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा द्वारा दी गई जानकारी का एक अंश संलग्न करते हुए ट्वीट पोस्ट किया, जिसमें तकनीकी कारणों से कुछ बिजली उत्पादन इकाइयों को बंद करने की बात कही गई थी.

Share:

Next Post

कोर्ट पर बढ़ते मुकदमों को लेकर चीफ जस्टिस ने उठाए सरकार पर सवाल, दी ये सलाह!

Sat Apr 30 , 2022
नई दिल्ली: मुख्यमंत्रियों और मुख्य न्यायधीशों के सम्मेलन में चीफ जस्टिस एन वी रमना (N V Ramana) ने कहा है कि अदालतों के फैसलों पर सरकार सालों तक अमल नहीं करतीं, जिसके नतीजा है कि अवमानना याचिकाओं के रूप में एक नया बोझ न्यायपालिका के ऊपर है. अदालती फैसलों की जानबूझकर कर अवहेलना लोकतंत्र के […]