बड़ी खबर

वोटों की फसल काटने धान के खेत में पहुंचे राहुल गांधी

  • कभी कुली, तो कभी मैकेनिक के रूप में भी नजर आए

रायपुर। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) के तहत नेताओं के कई रंग देखने को भी मिल रहे हैं। कभी कुली, तो कभी मैकेनिक के रूप नजर आने वाले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में वोटों की फसल (harvest of votes) काटने धान के खेत में पहुंच गए और किसानों से चर्चा भी भी। राहुल इन दिनों छत्तीसगढ़ के चुनावी दौरे पर हैं। उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव सहित प्रदेश के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।


सडक़ मार्ग से चुनावी सभा के लिए जाते हुए राहुल गांधी रायपुर के पास कठिया गांव पहुंचे। उन्होंने खेत में पहुंचकर धान कटाई में किसानों और मजदूरों की मदद की और उनसे बातचीत भी की। इस दौरान राहुल गांधी ने किसानों से प्रदेश में कांग्रेस सरकार के कामकाज पर भी चर्चा की। गौरतलब है कि राहुल गांधी देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर विभिन्न वर्गों के लोगों से मिल रहे हैं। हरियाणा में पानी से भरे खेत में किसानों के साथ उनकी तस्वीर वायरल हुई थी। हाल ही में वे स्कूटी पर सवारी करते देखे गए थे और इससे पहले ट्रक वालों के साथ भी उन्होंने समय बिताया था।

Share:

Next Post

केरल ब्लास्ट के पीछे हमास? खुफिया विभाग ने जारी किया था अलर्ट, निशाने पर यहूदी!

Sun Oct 29 , 2023
केरल: दक्षिण राज्य केरल में कोच्चि के एर्नाकुलम में एक कन्वेंशन सेंटर में सीरियल ब्लास्ट को अंजाम दिया गया है. इस ब्लास्ट में एक महिला की मौत हो गई है, वहीं 35 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें पांच की हालत गंभीर है. यह ब्लास्ट कन्वेंशन सेंटर में प्रार्थना सभा के दौरान हुआ है. […]