बड़ी खबर

कुत्ते को बिस्किट खिलाने वाले वीडियो पर BJP के दावे का राहुल ने दिया जवाब- मैं तो समझ नहीं पा रहा हूं

नई दिल्ली: भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodi Nyay Yatra) के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक कुत्ते (Dog) को बिस्किट (Biscuit) खिला रहे थे, जब उस कुत्ते ने वो बिस्किट नहीं खाया तो उसके मालिक को दे दिया गया. इस तरह का दावा करते हुए बीजेपी (BJP) ने एक वीडियो शेयर किया था जो वायरल हो गया. मामले पर राहुल गांधी ने सफाई दी है.


उन्होंने कहा कि मैंने कुत्ते और मालिक को बुलाया. कुत्ता घबराया हुआ था, कांप रहा था और जब मैंने उसे खिलाने की कोशिश की, कुत्ता डर गया. इसलिए मैंने कुत्ते के मालिक को बिस्किट दिए और कुत्ते ने उसके हाथ से बिस्किट खा लिया. मुझे समझ नहीं आ रहा कि इसमें क्या समस्या है.

जब उनसे बीजेपी के इस आरोप के बारे में पूछा गया कि वह आदमी कांग्रेस कार्यकर्ता था, तो उन्होंने कहा, “नहीं, वह कांग्रेस कार्यकर्ता कहां था. मैं कुत्तों के प्रति बीजेपी के जुनून को समझ नहीं पा रहा हूं.”

Share:

Next Post

स्टार भारत के 'बाघिन' शो को चुनना मेरे लिए एक दैविक संकेत था, जिसे मैंने एक साहसी फैसले के रूप में स्वीकार किया : अनेरी वजानी

Tue Feb 6 , 2024
स्टार भारत की रोमांचक अलौकिक कहानी, ‘बाघिन’ दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह कहानी एक मनुष्य और जानवर के बीच की लड़ाई को उजागर करती है। प्रतिभाशाली अनेरी वजानी द्वारा अभिनीत, ‘बाघिन’ का किरदार दर्शकों को एक रोमांचक यात्रा पर ले जाने का वादा करता है जहाँ गौरी एक बाघिन […]