बड़ी खबर राजनीति

राहुल ने कहा इस हफ्ते में बढ़ जाएंगे देश में कोविड-19 के 10 लाख से अधिक संक्रमित


नई दिल्‍ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। श्री गांधी का कहना है कि कोविड-19 के प्रभाव को कम करने में सरकार पूरी तरह विफल रही है। मंगलवार को उन्‍होंने कहा कि इस हफ्ते देश में संक्रमितों की संख्या 10 लाख को पार कर जाएगी। उन्‍होंने उक्‍त बात सोशल मीडिया ट्वीटर के जरिए कही है।

राहुल ने ट्वीट कर कहा कि इस हफ्ते हमारे देश में आंकड़ा 10,00,000 पार कर जाएगा। इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक खबर को भी ट्वीट किया है, जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने कहा है कि अगर ठोस कदम नहीं उठाया गया तो कोरोना वायरस की महामारी बद से बदतर होती जाएगी।

उल्‍लेखनीय है कि इससे पहले भी राहुल मोदी सरकार को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए उठाए गए कदमों एवं अस्पतालों में कुप्रबंधन के लिए जिम्मेदार ठहरा चुके हैं। उन्होंने सरकार द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन को भी विफल बताया था और कहा कि यह कोविड-19 से लड़ने के लिए एक पूर्ण समाधान नहीं है।

उन्‍होंने एक दिन पहले ही देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर केंद्र से सवाल किया था कि क्या कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत अच्छी स्थिति में है। उन्होंने भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने की तुलना दुनिया के कई देशों में कोविड के संक्रमण में बढ़ोतरी से करने वाला एक ग्राफ भी साझा करते हुए ट्वीट किया था।

Share:

Next Post

कोरोना वैक्सीनः रूस ने कर ली तैयारी अगले महीने तक मिल जाएगा वैक्सीन

Tue Jul 14 , 2020
नई दिल्ली। रूस की जिस यूनिवर्सिटी ने सबसे पहले कोरोना वैक्‍सीन बनाने का दावा किया था, वह अगस्‍त तक मरीजों को उपलब्‍ध कराने की तैयारी में है। स्‍मॉल-स्‍केल पर हुए ह्यूमन ट्रायल में यह वैक्‍सीनों इंसानों के लिए सेफ पाई गई है। मॉस्‍को की सेचेनोव यूनिवर्सिटी ने 38 वालंटियर्स पर क्लिनिकल ट्रायल पूरा किया था। […]