इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर-दाहोद के बीच रेल लाइन पकड़ेगी रफ्तार, 111 करोड़ के टेंडर जारी

इन्दौर। इंदौर-दाहोद रेल लाइन परियोजना में इस साल 265 करोड़ रुपए मिलने के बाद इस काम को रफ्तार देने के लिए रेलवे ने 111 करोड़ के कामों को लेकर टेंडर जारी किए हैं, जिससे छोटे से लेकर बड़े काम होना हैं। बाकी कामों के लिए भी टेंडर जारी करने की तैयारी की जा रही है।

इंदौर-दाहोद परियोजना का काम समयसीमा से बाहर चला गया है। करीब 204 किलोमीटर की इस रेल लाइन को कोरोना काल में रेलवे ने बंद कर दिया था, लेकिन मध्यप्रदेश और गुजरात के जिन इलाकों से यह रेल लाइन गुजरना है, वहां के जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में रेलवे अधिकारियों के समक्ष इस रेल लाइन को महत्वपूर्ण बताते हुए मांग रखी कि इसे बंद नहीं किया जाए और इस साल प्रस्तुत रेल बजट में इसके लिए 265 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है।


राशि मिलने के बाद रेलवे के निर्माण विभाग ने इस प्रोजेक्ट को गति देने की तैयारी कर ली है। फिलहाल 111 करोड़ रुपए के टेंडर रेलवे ने जारी कर दिए हैं, जिसमें गुनावड़ और धार के बीच के 14 किलोमीटर के क्षेत्र में यार्ड, ब्रिज, एप्रोच, पुल, स्टील गर्डर कम्पोनेंट जैसे काम तो किए जाएंगे, वहीं कईबड़े काम भी इस टेंडर में शामिल किए गए हैं। इस काम को एक साल में पूरा करने का टारगेट दिया गया है।

2024 तक इंदौर से धार के बीच ट्रेन
इंदौर से टीही के बीच का काम पूरा हो चुका है और इस पर गुड्स कंटेनर ट्रेनें चल रही हैं, जो इंदौर होकर आती-जाती हैं। इंदौर से धार के बीच भूमि अधिग्रकण का काम पूरा कर लिया गया है और अगर संभव हुआ तो 2024 तक इंदौर से धार के बीच ट्रेनें चलने लगेंगी।

Share:

Next Post

BCCI 4 साल बाद फिर IPL क्लोजिंग सेरेमनी करेगा आयोजित, उठाया बड़ा कदम

Sat Apr 16 , 2022
नई दिल्ली: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मुकाबले 26 मार्च से शुरू हो चुके हैं. टी20 लीग में कुल 10 टीमें उतर रही हैं. फाइनल मुकाबला 29 मई को होना है. 2018 के बाद से टी20 लीग में ओपनिंग और क्लोजिंग सेरेमनी नहीं हो रही है. लेकिन इस साल बोर्ड ने क्लोजिंग सेरेमनी आयोजित करने […]